Rajasthan News: उदयपुर (Udaipur) संभाग के चित्तौड़गढ़ जिले के मंडफिया क्षेत्र में प्रसिद्ध कृष्ण धाम सांवलिया सेठ मंदिर है. यहां हर महीने भंडारे में आए चढ़ावे की गणना की जाती है. मंदिर के भंडार में निकली दान राशि हमेशा चर्चा में रहती है. इस बार पहले दिन की गणना में करोड़ों रुपये की दान राशि निकली है. दान में अमेरिकी डॉलर भी निकले है. वहीं आज (11 जनवरी) को अमावस्या होने के कारण दान की गणना नहीं होगी. बता दें पिछले महीने की गणना में भंडारे से रिकॉर्ड राशि प्राप्त हुई थी.

Continues below advertisement

सांवलिया मंदिर मंडल अध्यक्ष भेरूलाल गुर्जर ने बताया कि राजभोग आरती के बाद भगवान सांवलिया सेठ मंदिर का भंडार खोला गया, जिसकी कड़ी सुरक्षा के बीच गणना की गई. मंदिर मंडल के सदस्य श्रीलाल पाटीदार, भेरूलाल सोनी, अशोक शर्मा, संजय मंडोवरा, शंभू लाल सुथार और ममतेश शर्मा के सानिध्य में भंडार की गणना की गई.

पहले दिन 6 करोड़ 21 लाख 70 हजार रुपयों की गणना की गई. इसके बाद भी बड़ी मात्रा में नोटों और सिक्कों की गणना केंद्र भंडार से निकले सोने चांदी का वजन किया जाना अभी बाकी है. साथ ही कार्यालय में प्राप्त आय और ऑन लाइन राशि की गणना भी अभी बाकी है. भंडार की शेष राशि की गणना अमावस्या के बाद 12 जनवरी को की जाएगी. 

Continues below advertisement

दान में मिले अमेरिकी डॉलर भेरूलाल गुर्जर ने बताया कि चतुर्दशी के अवसर पर पुजारी कमलेश और गोविंद वैष्णव ने भगवान सांवरिया सेठ को गंगाजल से स्नान करवाकर 200 रुपये के नोटों से बनी विशेष पोशाक पहनाकर आकर्षक श्रंगार किया. दिन भर में पहुंचे हजारों श्रद्धालुओं ने लंबी लाइन में लगकर भगवान के दर्शन किए. भंडार गणना में विदेशी रुपये भी मिले हैं. दान में 100 अमेरिकी नोट भी मिले हैं. आज शाम देवकी सदन धर्मशाला में महाप्रसादी का आयोजन भी होगा.