विश्व की 11 देशों में यूनिक वेडिंग डेस्टिनेशन (Unique Wedding Destination) की सूची जारी हुई है. इसमें हमारे देश का सबसे खूबसूरत शहर राजस्थान (Rajasthan) का उदयपुर (Udaipur) भी शामिल है. इस सूची में उदयपुर का शामिल होना देश के लिए गर्व की बात है. यह सूची अमेरिका की एक प्रसिद्ध वेडिंग प्लानिंग ने जारी की है. डेस्टिनेशन वेडिंग का आज की युवाओ में काफी क्रेज है जिससे वे अपनी शादी को और यादगार बना सकते हैं. 


डेस्टिनेशन वेडिंग का क्यों हैं महत्व 
वेडिंग प्लानर्स का आज के समय में काफी महत्व बढ़ गया है. लोग अपनी शादी के लिए लाखों करोड़ो खर्च करते हैं. इवेंट प्लानर्स या वेडिंग प्लानर्स को बुक कर उन्हें शादी की पूरी जिम्मेदारी दे दी जाती है जिससे वे उनकी शादी को और खूबसूरत बना सकें. इससे घरवाले और शादी में आये रिश्तेदार विवाह का पूरा लुफ्त उठा सकते हैं. अपनी शादी के लिए युवा ऐसी जगह तलाश करते हैं जो सबसे यूनिक हो. ऐसे में उदयपुर का वेडिंग डेस्टिनेशन की सूची में नाम आना कोई आश्चर्य की बात नहीं हैं. 


Jodhpur पहुंची हिंदू हुंकार रैली, संघ प्रचारक इंद्रेश कुमार ने जनसंख्या नियंत्रण के लिए की ये मांग, धर्मांतरण पर दिया बड़ा बयान


क्यों बना उदयपुर खास 
रजवाड़ो की शान और वादियों की खूबसूरत चादर ओढ़े उदयपुर किसी स्वर्ग से कम नहीं है. यहां की संस्कृति, समृद्ध रंगभरा स्थापत्य और सेहत भरा माहौल आदर्श है. खूबसूरत झीले, ऊंचे पहाड़, फाइव स्टार होटल, यहां की मेहमान नवाजी, पहाड़ों पर स्थित महल, स्वच्छ हवा और हराभरे वातावरण के लिए भी प्रसिद्ध है. पर्यटन स्टाल के मामले में भी उदयपुर काफी आगे है.


कंपनी की बात करें तो द नॉट इंक एक अंतर्राष्ट्रीय कंपनी है. यह मीडिया और इवेंट्स से जुड़ी है. लोग अपनी शादी के लिए इन्हें बुक करते हैं. इसका मुख्यालय न्यूयॉर्क में स्थित है. 


11 देशों की सूची में कौन हैं
भारत से उदयपुर, ऑस्ट्रेलिया, थाईलैंड, फिजी, दुबई, मोरक्को के मार्केस, न्यूजीलैंड, फ्रांस के लोवरवेली, मेक्सिको के सेन मिगुएल डे और साउथ अफ्रीका हैं. पर्यटन विभाग उपनिषक शिखा सक्सेना ने कहा कि ऐसा पहली बार हुआ है जब अपने देश का कोई स्थान डिजिटल इवेंट प्लेटफार्म की सूची में शामिल हुआ है. ऐसे में इसकी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर एक पहचान बनेगी जिससे हमारे देश का टूरिज्म काफी बढ़ सकता है.


Rajya Sabha Election- महाराष्ट्र, राजस्थान, हरियाणा सहित सिर्फ 4 राज्यों में होंगे चुनाव, जानिए- कैसे छोटी पार्टियों- निर्दलीय विधायकों के भाव बढ़ गए हैं