Rajasthan News: सरकारी विभागों में कर्मचारियों का स्थानांतरण एक प्रक्रिया के तहत होता रहता है लेकिन कभी ऐसा हो कि एक ही दिन में विभाग में बड़े स्तर पर स्थानांतरण हो जाए. स्तर भी ऐसा कि आधा विभाग ही बदल जाए. ऐसा हुआ है उदयपुर (Udaipur) जिले में. यहां पुलिस विभाग (Police Department) में एक ही दिन में सैकड़ों पुलिसकर्मियों का स्थानांतरण हुआ. इस वजह से विभाग में अफरा-तफरी मच गई. 28 जून को हुए कन्हैयालक हत्याकांड के बाद आए नए एसपी विकास कुमार ने अपनी जॉइनिंग के बाद इस स्थानांतरण आदेश की पहली सूची जारी की है.


एएसआई, हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल बदले
बेहतर पुलिसिंग के लिए सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा पुलिस विभाग में तीन पद हैं. एएसआई, हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल. ये ही फील्ड या कहें लोगों से ज्यादा जुड़े होते हैं. पुलिस की ज्यादातर छवि इन्हीं से बनती बिगड़ती है. उदयपुर के एसपी विकास कुमार ने भी बड़े स्तर पर इन्ही तीन पदों का स्थानांतरण किया है. उन्होंने एक ही दिन में तीन आदेश निकाले जिसमें 38 एएसआई, 158 हेड कॉन्स्टेबल और 244 कॉन्स्टेबल का तबादला किया है. इसमें ज्यादातर को थानों से हटाकर पुलिस लाइन भेजा गया है. कई को ग्रामीण थानों से शहर में और पुलिस लाइन से थानों में भेजा गया है. 


Barmer News: पशु आहार की आड़ में नकली जीरा बनाने की फैक्ट्री का पर्दाफाश, मालिक गिरफ्तार


जमे हुए थे लंबे समय से एक ही जगह पर 
एसपी विकास कुमार ने बताया कि, थानों की सूची निकालने पर देखा गया तो सामने आया कि कई पुलिसकर्मी लंबे समय से एक ही थाने में जमे हुए हैं. साथ ही ऐसे भी थे जिनके खिलाफ शिकायते हैं. ऐसे पुलिसकर्मियों की लिस्ट बनाई गई और उनका थाना बदला गया. वहीं उनकी जगह दूसरे पुलिसकर्मियों को लगाया गया ताकि पहले से और बेहतर पुलिसिंग हो सके.


हत्याकांड में मिला नोटिस तो किया लाइन हाजिर
उदयपुर में 28 जून को कन्हैयालाल हत्याकांड हुआ था. इस मामले में लापरवाही बरतने वाले पुलिस कर्मियों को हाल ही में 16 और 17 सीसी का राज्य सरकार से नोटिस मिला था. इसमें 20 इंस्पेक्टर से लेकर कॉन्स्टेबल तक शामिल थे. एसपी विकास कुमार ने 20 में से 9 पुलिसकर्मियों को थानों से हटाकर पुलिस लाइन भेज दिया है.


Rajasthan Political Crisis: इस्तीफा देने वाले विधायकों के बदले सुर, कहा- जिस कागज पर साइन किए उसमें क्या था पता नहीं