Udaipur News: फीफा वर्ल्ड कप का रविवार को समापन हो गया. अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच खेले गए फाइनल मुकाबले में अर्जेंटीना विजेता घोषित हुआ. इसमें सबसे ज्यादा गोल करने वाले फ्रांस के खिलाड़ी एमबापे को गोल्डन शू (Golden Shoe) मिला यह सभी जानते हैं लेकिन उदयपुर (Udaipur) में एक शिल्पकार ने अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए विश्व का सबसे छोटा गोल्डन जूता बनाया है.


यही नहीं उन्होंने राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर इस जूते को एमबापे (Kylian Mbappe) को भेंट करने को कहा है. यह शिल्पकार हैं उदयपुर के रहने वाले इकबाल सक्का. यह जूता इतना छोटा है कि जिसकी तुलना हम राई के दाने से कर सकते हैं लेकिन यह राई के दाने से भी कुछ छोटा है और हूबहू एमबापे को मिले गोल्डन शू जैसा दिखता है. आइये जानते हैं कि इतना छोटा जूता कैसे बना.


आखिर कैसे बना इतना छोटा जूता
इकबाल सक्का ने एबीपी को बताया कि इस गोल्डन शू का साइज आधा मिली मीटर है जिसे लेंस की सहायता से देखा जाता है. मैं चाहता हूं कि मेरा बनाया गया जूता केंद्र सरकार भारत की तरफ से फ्रांस के खिलाड़ी को भेंट करे. उन्होंने आगे बताया कि इस जूते को बनाने के लिए काफी बारीकी से काम किया गया है.


मान सकते हैं कि अंजीर के बीज के 100 छोटे टुकड़े कर दिए जाएं ऐसे सोने के टुकड़े किये फिर उन टुकड़ों को शेप दिया गया. शेप देने के बाद उन्हें आपस में जोड़ा गया, तब जाकर यह सोने का जूता तैयार हुआ. छोटे सफेद मोती के ऊपर भी जूता रख दिया जाए तो यह उससे भी कहीं ज्यादा छोटा दिखाई दे रहा है. 


50 से ज्यादा अवॉर्ड जीत चुके है इकबाल सिक्का


शिल्पकार इकबाल सक्का वर्षों से सोने की छोटी वस्तुएं बनाने का काम कर रहे हैं. इकबाल सक्का गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड, लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड जैसे 50 से ज्यादा अवार्ड जीत चुके हैं. इससे पहले उन्होंने विश्व का सबसे छोटा फीफा वर्ल्ड कप बनाया था. हालांकि यह दोनों अभी किसी रिकॉर्ड में दर्ज नहीं हुए है लेकिन इकबाल दावा कर रहे हैं कि इतना छोटा जूता विश्व में कहीं नहीं बना है.


यह भी पढ़ें: Kidney Stone: कम पानी, ज्यादा चाय और अधिक नमक से हो सकती है किडनी स्टोन की समस्या, जोधपुर AIIMS के शोध में खुलासा