Kota News: उदयपुर में कन्हैयालाल की नृशंस हत्या के विरोध शनिवार को आवश्यक सेवाओं को छोड़कर कोटा शहर पूरी तरह से बंद रहेगा. कोटा के सभी हिंदू संगठनों ने इसको लेकर सामूहिक घोषणा की है. वहीं इस बंद में कई समाजों ने भी अपना समर्थन दिया है. बंद के दौरान शनिवार को दोपहर 12 बजे सीएडी सर्किल स्थित दाउ दयाल जोशी पार्क पर समस्त हिन्दू समाज एकत्रित होकर रैली के रूप में संभागीय आयुक्त को ज्ञापन दिया जाएगा.


हॉस्पिटल और पेट्रोल पंप नहीं होंगे बंद
कोटा में इस बंद में चिकित्सा, यातायात और पेट्रोल पम्प को मुक्त रखा गया है. वहीं बंद के लिए समस्त व्यापारिक संगठनों, सामाजिक संगठनों, राजनैतिक संगठनों और निजी स्कूल एसोसिएशन से बंद को सफल बनाने में सहयोग करने का आव्हान किया गया है.


संत समाज को बंद का समर्थन में
कोटा बंद को लेकर संतो के मार्गदर्शन में बैठक आयोजित की गई. उसके बाद कोटा की कई मंदिर समितियों, अखाडे, व्यायाम शाला, स्वयंसेवी संस्थाएं, सामाजिक संस्थाएं, धार्मिक संस्थाओं ने भी बंद को खुला समर्थन दिया है. आमजन में भी इस घटना को लेकर आक्रोश व्याप्त है.


पुलिस प्रशासन अलर्ट
उदयपुर मे नृशंस हत्या की घटना से पूरा प्रदेश आक्रोशित है. वहीं इस घटना की निंदा की जा रही है, धरने प्रदर्शन हो रहे हैं, बैठकों का दौर जारी है. इसके साथ ही ज्ञापन दिए जा रहे हैं. वहीं दूसरी और पूरे मामले पर पुलिस की भी पेनी नजर है. कोटा में पुलिस हर दिन फ्लेग मार्च किया जा रहा है. इंटेलीजेंस बैठकों में होने वाले निर्णय पर नजर बनाए हुए हैं. हिंदू संगठनों के पदाधिकारियों से फीडबैक लिया जा रहा है.


ये भी पढ़ें


Udaipur Murder Case: हेट स्पीच के आरोप में अजमेर में तीन लोग गिरफ्तार, उदयपुर हत्याकांड से जोड़कर जांच कर रही पुलिस


Udaipur Murder Case: कन्हैया लाल हत्याकांड में पुलिस पूछताछ में हुआ ये बड़ा खुलासा, जानें