Kanhaiya Lal Murder Case: राजस्थान (Rajasthan) के उदयपुर (Udaipur) में 28 जून को देश को हिला देने वाले कन्हैयालाल हत्याकांड केस के दो मुख्य आरोपी गौस मोहम्मद और रियाज अत्तारी को एनआईए (NIA) की टीम शुक्रवार रात को एक बार फिर शहर लेकर आई. दोनों आरोपियों को अजमेर जेल (Ajmer Jail) से कड़ी सुरक्षा में लाया गया और मीडिया की नजरों से अलग रखा गया. उनके लाने के पीछे का कारण मौका तस्दीक बताया जा रहा है, क्योंकि दोनों को वहां ले जाया गया, जहां उन्होंने कन्हैयालाल की हत्या को अंजाम दिया था.
 
एनआईए की टीम शुक्रवार शाम को अजमेर जेल से दोनों को कड़ी सुरक्षा में उदयपुर के लिए रवाना हुई. टीम रात करीब 10.30 बजे उदयपुर शहर के भूपालपुरा थाने पहुंची और रात भर दोनों आरोपियों को वहीं पर रख गया. इस दौरान थाने के बाहर भारी जाब्ता तैनात रहा. सुबह करीब पौने 5 बजे दोनों को कार में बैठाकर घटनास्थल मलदास स्ट्रीट ले जाया गया. वहां भी दोनों को कार से बाहर नहीं निकाला गया. एनआईए की टीम कुछ देर वहीं खड़े रही और फिर वहां से निकल गई. संभावना जताई जा रही है कि दोनों से मौका तस्दीक की जा रही है. घटना को कहां अंजाम दिया, किस रास्ते पर भागे आदि.
 
 
जानिए क्या थी पूरी घटना?
 
घटनास्थल के बाद टीम दोनों आरोपियों को शहर के सुखेर थाना क्षेत्र स्थिति फैक्ट्री ले जाया गया, जहां दोनों ने जुर्म कबूलने वाला वीडियो बनाकर वायरल किया था. शहर के बीच मलदास स्ट्रीट में 28 जून को टेलरिंग का काम करने वाले कन्हैयालाल साहू की दुकान में दोनों आरोपी कुर्ता सिलवाने के बहाने अंदर घुसे थे. कन्हैयालाल साइज ले रहे थे कि धारदार हथियार से दोनों ने गर्दन पर वार किए, जिससे उनकी मौत हुई. फिर दोनों ने वीडियो वायरल किए, जो एक हत्या का लाइव था और दो वीडियो में जुर्म कबूलते हुए नजर आए. घटना के कुछ ही घंटो बाद राजसमन्द पुलिस ने दोनों को हाईवे पर दबोच लिया था.