Udaipur Murder Case: राजस्थान के उदयपुर में 28 जून को कन्हैया लाल की निर्मम हत्या का मामला थमता नजर नहीं आ रहा है. शनिवार को उदयपुर में दो व्यापारियों को धमकी मिलने का मामला उजागर हुआ है. धमकी व्हाट्सएप मैसेज और वॉइस कॉल के जरिए दी गई. हालांकि अब तक साफ नहीं हो सका है कि दोनों व्यापारियों को ही क्यों धमकियां मिली है. व्यापारी नरेश सेन का मरुधर नामक हेयर सलून है और हीरा लाल डांगी का हरे कृष्णा नाम से कपड़ों की दुकान है. धमकियां मिलने के बाद दोनों काफी डरे हुए हैं और पुलिस के अलावा किसी से बातचीत नहीं कर रहे हैं. पुलिस भी दोनों से लगातार पूछताछ कर रही है.


दो व्यापारियों को मिली धमकी


दोनों व्यापारियों की दुकान उदयपुर शहर के धान मंडी क्षेत्र में है और दोनों की दुकानों के बीच की दूरी 30 फीट से ज्यादा नहीं है. लोगों ने बताया कि हीरा लाल डांगी अमरनाथ यात्रा पर गए हुए हैं और उनको वहीं व्हाट्सएप पर पहले कॉल आया. उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया. फिर एक ऑडियो भेजा गया. ऑडियो में 'सर तन से जुदा' करने की धमकी दी गई. दूसरे व्यापारी नरेश सेन को व्हाट्सएप पर मैसेज के जरिए धमकी दी गई.


Bundi News: दो सालों से बूंदी के इस सरकारी कॉलेज में एक भी स्टाफ नहीं, अंधकार में 800 छात्रों का भविष्य


मामले की जांच में जुटी पुलिस


दोनों व्यापारियों ने पुलिस से संपर्क कर धमकी मिलने की बात बताई. अब पुलिस नंबरों के बारे में जांच-पड़ताल कर रही है. नरेश सेन को मैसेज के साथ एक व्यक्ति का फोटो भी आया है. फोटो में व्यक्ति एक राइफल हाथ में लिए हुए है. व्यक्ति उदयपुर का नहीं बताया जा रहा है. नंबर देश से बाहर के बताए जा रहे हैं. आपको बता दें कि कन्हैया लाल हत्याकांड की एनआईए और पुलिस कड़ी से कड़ी मिलाकर जांच कर रही है और गिरफ्तारी हो रही है. आरोपियों के कई संगठनों से लिंक भी सामने आ रहे हैं. 


Sikar News: पानी बरसने पर जलभराव से परेशान शख्स टॉवर पर चढ़ा, मान मनौव्वल के बाद उतरा नीचे