Rajasthan Lok Sabaha Election 2024: लोकसभा चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं और बीजेपी कांग्रेस के एक दूसरे पर शब्दों के वार कर रहे हैं. इस बीच यह भी देखा जा रहा है कि लगातार कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी आए कार्यकर्ता भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो रहे हैं. आज उदयपुर में भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश सह प्रभारी विजया रहाटकर उदयपुर पहुंची.



उन्होंने बीजेपी के संकल्प पत्र को लेकर मीडिया से बात की. खास बात यह कि उदयपुर में वर्षों से कांग्रेस से जुड़े 61 पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ली. सदस्यता रहाटकरने दिलवाई. बीजेपी होने के बाद सभी ने चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी को जिताने की बात कहीं. वहीं रहाटकर संकल्प पत्र पर बात करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा.

सरपंच से लेकर छात्र संघ अध्यक्ष हुए शामिल
बीजेपी की सदस्यता लेने वालों में वैसे तो बड़ा नेता कोई नहीं था, लेकिन सरपंच, छात्र संघ, सीए, पूर्व सरकारी अधिकारी, डॉक्टर सहित अन्य कांग्रेस के मामले से जुड़े पदाधिकारी और कार्यकर्ता थे. रहाटकर ने सदस्यता दिलाने के बाद सभी को संबोधित किया और अधिक से अधिक वोटों से बीजेपी प्रत्याशी को जिताने का आह्वान किया. उदयपुर लोकसभा सीट में विधानसभा चुनाव के परिणाम देखे तो काफी मजबूत है. ऐसे में अब लगातार एक के बाद एक कांग्रेस से नेता बीजेपी में आ रहे हैं, तो कांग्रेस को मुसीबत बढ़ती जा रही है.

कांग्रेस हताशा है, लोगों को भ्रमित कर रही है
विजया रहाटकर ने संकल्प पत्र पर बोलते हुए कहा कि जनता की आकांक्षाओं को समझ कर लाखों लोगों ने पास गए और उन्हें समझाते हुए तैयार करवाया है. हमने 10 साल काम किया और आगे 25 साल का विजन है. जीवन के सभी आयाम को कवर किया. इंडी गठबंधन को लेकर बोलीं कि वह लोगों को भ्रमित कर रहे है. कहते हैं जीते तो संविधान बदल देंगे, जबकि हम कई बार कह चुके है कि संविधान कभी खत्म नहीं होगा. वह हताश है. उनके पास सत्ता थी तो उन्होंने अपने देश के लोगों के लिए कुछ नहीं किया. उनकी कुटिल नीति है.


ये भी पढ़ें: राजस्थान यूनिवर्सिटी छात्रसंघ के अध्यक्ष निर्मल चौधरी का बढ़ा कद, दी गई ये बड़ी जिम्मेदारी