Udaipur Jewellery Shop Loot Update: उदयपुर में सीआईएसएफ जवान सहित तीन आरोपियों द्वारा ज्वेलर्स की दुकान ने घुस लूट और व्यापारी की हत्या के मामले ने विरोध हो रहा है. व्यापारियों ने इस विरोध के चलते बाजार बंद भी रखा.



यहीं नहीं कलेक्ट्री पर व्यापारियों ने प्रदर्शन भी किया और एसपी को ज्ञापन भी दिया है. इधर मामले में फरार दो आरोपियों को पकड़ने में अब तक पुलिस नाकाम है. पुलिस दोनों फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है. दोनों आरोपियों के फोटो और नाम सामने आ चुके हैं. 

व्यापारियों ने दुकानें बंद रखी
56 साल के सोना चांदी व्यापारी अनिल जैन की हत्या और दुकान लूट मामले में सराफा व्यवसायियों ने अपना विरोध किया है. उन्होंने सुबह से 12 बजे तक पूरा सराफा बाजार बंद रखा और 3 बजे जिला कलेक्टर पर प्रदर्शन करने के बाद उदयपुर एसपी को ज्ञापन दिया है. सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष यशवंत आंचलिया ने कहा कि यह घटना निंदनीय है. ज्ञापन में हमने मांग रखी है की जघन्य हत्याकांड में बचे हुए अपराधियों की तुरन्त गिरफ्तारी कर उन्हे कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाए.

साथ ही भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो इसलिए सभी सर्राफा बाजार में बंदूकधारी सुरक्षा कर्मी नियमित गश्त के लिए उपलब्ध कराई जाए. उन्होंने कहा कि पूर्व में सी.एल.सी. बैठक में सर्राफा एसोसिएशन द्वारा निरन्तर दिन में दो गनमेन गश्त के लिए उपलब्ध कराने की कहा गया था लेकिन नहीं हुआ. 

लोगों की जागरूकता से पकड़े गए
बता दे की 21 मार्च दोपहर को शहर के व्यस्ततम अशोक नगर रोड पर स्थिति जैनम ज्वेलर्स ने 3 आरोपी घुसे और शो रूम मालिक की हत्या की. इसके बाद आरोपी भागे जिसमे से एक ने राहगीर युवक से स्कूटी लूटने के लिए तीन फायर किए. लोग इकट्ठे हुए और उसे पकड़ धुनाई की. पुलिस आई और थाने के गई लेकिन आरोपी युवक ने वहां भी पुलिस पर बंदूक तानी तो इंस्पेक्टर ने आरोपी की थाई पर गोली मारी और पकड़ा.

वहीं इस मामले में दो आरोपी फरार है. हरियाणा के रोहतक निवासी विकास चौधरी को गिरफ्तार के बाद पूछताछ में बताया कि वह वारदात को अंजाम देने के लिए एक दिन पहले उदयपुर में आए और रेकी की. वही वारदात के बाद गुजरात भागने वाले थे. अब पुलिस ने दो आरोपियों की तलाश में जुटी है.


ये भी पढ़ें: Holi 2024: भरतपुर में होली पर धूमधाम से निकली महामूर्खाधिराज की शोभायात्रा, सालों पुरानी है ये परंपरा