Udaipur Farmer Died: इन दिनों हर खेत में रबी की फसल (Rabi Crop) की कटाई चल रही है. उदयपुर संभाग की बात करें तो इसमें सोयाबीन (Soyabean) और गेहूं (Wheat) मुख्य फसले हैं. ऐसे में थ्रेसर मशीन के जरिए गेहूं निकालने का काम चल रहा है. इसी गेहूं को निकालते वक्त उदयपुर संभाग के बांसवाड़ा जिले में दर्दनाक घटना हो गई. यहां थ्रेसर मशीन (thresher machine) से गेहूं निकालते वक्त किसान का गमछा मशीन में फंस गया.


हालत ये हो गई कि मशीन ने किसान को अंदर खींच लिया जिससे उसका घुटना कट गया.  यह सब इतनी जल्दी में हुआ कि आसपास खड़े किसान भी उसे बचा न सके और किसान की मौत हो गई.


थ्रेसर मशीन ने उड़ाए शरीर के चिथड़े
दरअसल यह घटना बांसवाड़ा जिले के कुशलगढ़ के बड़वास बड़ी गांव में हुई. यहां अल्पेश नाम का किसान गेहूं फसल की कटाई के बाद जमा हुई पुलिया को थ्रेसर मशीन में डाल रहा था. आस पास अन्य किसान भी काम कर रहे थे. अचानक अल्पेश ने जो गमछा अपने गले में डाल रखा था वह मशीन के पट्टे में आ गया. कुछ ही सेकेंड में मशीन ने अल्पेश को अंदर खींच लिया. इससे उसके शरीर के चीथड़े उड़ गए. थ्रेसर मशीन में अल्पेश का शरीर घुटनो तक पहुंचा था और मशीन बन्द हो गई. इधर जैसे ही आसपास के लोगों को इसकी जानकारी मिली तो वह दौड़कर आए लेकिन तब तक अल्पेश की मौत हो गई.


मौके पर ही हो गई मौत
इस घटना के बाद अल्पेश के परिवार सदस्य पहुंचे. परिवार में शोक का माहौल है. इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर थ्रेसर मालिक और पुलिस पहुंची. पुलिस ने बड़ी मुश्किल से शव को बाहर निकाला और हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया. डॉक्टरों ने शव का पोस्टमार्टम कर शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. 


ये भी पढ़ें: Rajasthan News: जयपुर में एक केंद्र पर बिजली काटकर यूजीसी नेट परीक्षा रोकी, NTA ने उठाया यह कदम