BJP MLA Tarachand Jain Raised Alligation on Police: राज्यपाल के अभिभाषण के बाद धन्यवाद प्रस्ताव पर उदयपुर (Udaipur) शहर विधानसभा से बीजेपी (BJP) विधायक ताराचंद जैन (Tarachand Jain) और जिले की सलूंबर (Salumbar) सीट से विधायक अमृत लाल मीणा (Amritlal Meena) ने राजस्थान विधानसभा में अपनी बात रखी. दोनों ने पिछली सरकार द्वारा किए गए कामों पर सवाल उठाए. यहीं नहीं उन्होंने उदयपुर में चार दिन पहले हुए डबल मर्डर का भी मुद्दा उठाया.


विधायक ताराचंद जैन ने अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) सरकार पर निशाना साधा. साथ ही डबल मर्डर के मुद्दे को लेकर पुलिस पर भी सवाल उठाए. ताराचंद जैन ने पहले गहलोत सरकार द्वारा किए गए कामों पर सवाल खड़े किए. इसके बाद गहलोत सरकार में हुए अपराध गिनाए और कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए. फिर हाल ही में उदयपुर शहर के बड़गांव थाना क्षेत्र में दो युवकों की हत्या के मामले में भी उन्होंने अपनी बात कही. उन्होंने कहा कि विधवा महिला ने पुलिस को मारपीट की रिपोर्ट दी, लेकिन पुलिस ने समय पर रिपोर्ट दर्ज न करके देरी से मामला दर्ज किया. इससे बाद में विधवा महिला के बेटे और एक अन्य की हत्या कर दी गई. 


विधायक ताराचंद जैन ने क्या कहा
उन्होंने कहा "राजस्थान में जनता ने राज तो बदल दिया, लेकिन हमें अब व्यवस्था बदलनी होगी. उन्होंने आगे कहा हमारा शहर झीलों के नाम से जाना जाता है. यहां करनी माता के बाद अब नीमच माता मंदिर में रोप-वे की शुरुआत की गई है. इनके अलावा एकलिंग जी, सास-बहू मंदिर, उबेश्वर महादेव, नाथद्वारा, कमलनाथ महादेव मंदिर और जगत माता का मंदिर है. इन मंदिरों को जोड़ने के लिए धार्मिक पर्यटन सर्किट बनाया जाए. इससे पर्यटकों के साथ-साथ आम जनता को भी फायदा होगा और आय बढ़ेगी. 


वहीं सलूंबर विधानसभा से बीजेपी विधायक अमृत लाल मीणा ने गहलोत सरकार द्वारा घोषित किए गए नए जिले को लेकर अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार ने आनन-फानन में फैसला लिया, जिससे नए बने सलूंबर जिले में तहसील का सृजन किया गया. इसमें तहसील और पटवार मंडलों के बीच दूरी काफी हो गई. इसके बाद ये कहा गया कि लोगों की मांग के अनुसार, इसे सुधारा जाए. बता दें कि उदयपुर से हटाकर सलूंबर को नया जिला बनाया गया था. यहीं से अमृत लाल मिणा विधायक बने.


ये भी पढ़ें- Kota News: हॉस्टल कर्मचारियों को दी जा रही गेटकीपर ट्रेनिंग, स्टूडेंट्स के सुसाइड रोकने में मिलेगी मदद