Rajasthan Crime News: उदयपुर संभाग के राजसमंद स्थित कमला नेहरू हॉस्पिटल से नवजात की चोरी का मामला सामने आया है. दो दिन का बच्चा चोरी की सूचना से अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की छानबीन शुरू कर दी है.


सनवाड गांव की रहने वाली प्रसूता को परिजनों ने कमला नेहरू हॉस्पिटल में भर्ती कराया था. महिला ने दो दिन पहले बच्चे को जन्म दिया. जन्म के बाद परिजनों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. नसबंदी का ऑपरेशन कराने के बाद आज (बुधवार) महिला को अस्पताल से छुट्टी मिलनेवाली थी.


सुबह करीब 9 बजे नर्सिंग स्टाफ बताकर अज्ञात महिला वजन करने के बहाने मां से बच्चे को ले गई. एक तक महिला के नहीं लौटने पर परिजनों परेशान हो गये. नर्सिंग स्टाफ से पूछताछ में बच्चा चोरी होने का खुलासा हुआ. बच्चा चोरी की सूचना से अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया. अस्पताल अधीक्षक डॉ. भूपेश परतानी ने कांकरोली पुलिस को घटना की सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू की. प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि आरोपी महिला पिछले दो दिनों से अस्पताल में नवजात बच्चों की रेकी कर रही थी.


नर्सिंग स्टाफ बनकर महिला ने अस्पताल से चुराया दो दिन का नवजात


सुबह मौका पाकर महिला ने वारदात को अंजाम दे दिया. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जिले की नाकेबंदी कर दी है. आरोपी महिला के पकड़ में नहीं आने से बच्चा भी बरामद नहीं हो सका है. अस्पताल अधीक्षक डॉ भूपेश परतानी ने बताया कि बच्चा चोरी की घटना राजसमंद के अस्पताल में पहली बार सामने आई है. डीएसपी विवेक सिंह का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज देखे जा रहे हैं और शहर में नाकाबंदी करवा दी गई है. बता दे किं उदयपुर संभाग के सबसे बड़े महाराणा भूपाल चिकित्सालय से बच्चा चुरानेवाली महिला को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया था.


राजस्थान में तपती गर्मी के बीच बिजली कटौती से परेशान लोग, अब भजनलाल सरकार ने उठाया ये कदम