राजस्थान में ऑनलाइन गेम में पैसा हारने के बाद एक शख्स अपनी जिंदगी से भी हार गया. केकड़ी शहर के कृष्णा नगर में एक युवक ने फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया. युवक की जेब से 5 पन्नों का सुसाइड नोट मिला है.
सुसाइड नोट में युवक ने परिवार के क्रेडिट कार्ड से ऑनलाइन सट्टा गेम में एक लाख रुपए से ज्यादा की रकम हार जाने की वजह से दुखी होने की बात लिखी है. उसने अपने माता-पिता से बार-बार माफी मांगी. लिखा कि उसकी वजह से परिवार कर्ज में डूब गया है.
ऑनलाइन गेम में परिवार का पैसा गंवाने का उसे बेहद अफसोस है. सुसाइड नोट में उसने क्रेडिट कार्ड को लेकर भी सवाल उठाए हैं. इसके साथ ही एक लड़की से प्यार करने और उसके भाइयों द्वारा फटकार लगाई जाने से भी दुखी होने की बात लिखी थी.
छत पर पानी भरने गया भाई तो रह गया दंग
पुलिस ने पोस्टमॉर्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया. युवक के भाई ने दो युवकों पर परेशान करने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दी है. सिटी थाना सीआई कुसुम लता मीणा ने बताया कि कृष्णा नगर निवासी युवक सतीश (25) पुत्र तेजमल माली ने सोमवार सुबह अपनी छत पर फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया. रिपोर्ट में भाई सूरजकरण ने बताया कि वह कल सुबह छत पर रखी पानी की टंकियां को भरने गया था.
इस दौरान छत पर उसका भाई सतीश फंदे पर लटका हुआ दिखा. उसने घरवालों को बुलाया और सतीश को फंदे से उतारकर जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूरजकरण ने सतीश की गर्लफ्रेंड के भाई समेत दो लोगों पर ब्लैकमेल कर पैसे ऐंठने और धमकियां देने का आरोप लगाया है.
मेरी जैसी निकम्मी औलाद किसी को ना दे- सुसाइड नोट में लिखा
सुसाइड नोट में ये लिखा, "मम्मी-पापा आप बहुत अच्छे हो, लेकिन मेरी जैसी निकम्मी औलाद किसी को ना दे. मैं जाते-जाते आपको कर्जे में डूबो गया. मैंने आपको बताने की बहुत कोशिश की, लेकिन बता नहीं पाया. मेरी एक गलती मुझ पर भारी पड़ गई. थोड़े से लालच में आकर मैंने सब गंवा दिया. मैंने क्रेडिट कार्ड से सट्टे वाले गेम में एक लाख रुपए गंवा दिए. मुझे अंदर ही अंदर घुटन हो रही है."
"मुझे माफ करना. मैं एक लड़की से प्यार करता हूं. उसे कोई भी कुछ नहीं बोलना. 2-3 दिन पहले लड़की के भाई ने उसका मोबाइल चेक कर लिया. उसने हमारी बातचीत-फोटो-वीडियो देख लिए. बड़े भाई ने मुझे धमकाया कि अब आगे से कुछ हुआ तो या तो खुद मर जाऊंगा या तुम दोनों को जान से मार दूंगा."
उसने अंत में लिखा कि मेरे मरने के बाद मेरे दोस्तों को बता देना कि मैं मर गया. फिलहाल सतीश का परिवार सदमे में है और आस पड़ोस में गम का महौल है. वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है.