Rajasthan Rail Update: राजस्थान से जाने और आने वाली कई ट्रेनें (rajasthan train ) भारी बारिश की वजह से प्रभावित हुई है. कई ट्रेनें रद्द कर दी गई है और कुछ को आंशिक रद्द किया गया है. इसका असर यहां के यात्रियों पर भी बड़ा असर दिखा है. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित कई ट्रेनें प्रभावित हुई है. इसके पीछे की वजह है पश्चिम रेलवे के बड़ौदा मण्डल में भरूच-अंकलेश्वर रेलखण्ड के मध्य ब्रिज सं. 502 पर पानी का लेवल खतरे के निशान पर चला गया है.


इसकी वजह से रेल यातायात प्रभावित रहेगा. गाड़ी संख्या 12989, दादर-अजमेर रेलसेवा 18 सितम्बर को दादर के स्थान पर अहमदाबाद से प्रस्थान करेगी अर्थात यह रेलसेवा दादर-अहमदाबाद के मध्य आंशिक रद्द रहेगी. 


ये ट्रेनें रद्द रहेंगी 


राजस्थान से जाने वाली कई ट्रेनें रद्द हुई है. जैसे गाड़ी संख्या 20476, पुणे-बीकानेर रेलसेवा 19 सितम्बर को रद्द रहेगी. गाड़ी संख्या 22473, बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस रेलसेवा 18 सितम्बर को रद्द रहेगी. गाडी संख्या 22474, बान्द्रा टर्मिनस- बीकानेर रेलसेवा19 सितंबर को रद्द रहेगी. गाड़ी संख्या 20483, भगत की कोठी-दादर रेलसेवा 18 सितंबर को रद्द रहेगी. गाडी संख्या 20484, दादर- भगत की कोठी रेलसेवा 19 सितंबर को रद्द रहेगी.


ये ट्रेनें आंशिक रद्द रहेगी 


गाड़ी संख्या 14707, बीकानेर-दादर एक्सप्रेस 18 सितंबर को बीकानेर से प्रस्थान क्रर चुकी है. वह रेलसेवा मेडता रोड तक संचालित की गई है अर्थात यह रेलसेवा मेडता रोड-दादर स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी. गाड़ी संख्या 20475, बीकानेर-पुणे रेलसेवा जो 18 सितंबर को बीकानेर से प्रस्थान की है वह रेलसेवा जोधपुर तक संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा जोधपुर-पुणे स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.


यात्रियों पर बड़ा प्रभाव 


इन ट्रेनों के संचालन पर असर पड़ा है. इससे राजस्थान से जाने वाली ट्रेनों के यात्रियों को टिकट भी रद्द करना पड़ा है. भारी बारिश की स्थिति अभी बनी हुई है. ट्रेनों के संचालन पर इसका कुछ दिन और असर दिख सकता है.