Jaisalmer News: राजस्थान के जैसलमेर (Jaisalmer) जिले की अमर सागर पंचायत समिति क्षेत्र में रह रहे 50 से ज्यादा हिंदू पाक विस्थापितों के कच्चे-पक्के मकानों पर बुलडोजर चला दिया गया था. इस घटना के बाद राजस्थान सरकार और जिला कलेक्टर टीना डाबी (Tina Dabi) पर सवाल उठने लगे. विपक्ष ने भी आरोप लगाया कि पहले जोधपुर (Jodhpur) में हिंदू पाक विस्थापितों के घरों को बुलडोजर चलाकर उजड़ा गया. अब जैसलमेर में हिंदू पाक विस्थापितों को निशाना बनाया गया है. कार्रवाई के बाद राजस्थान की गहलोत सरकार की बहुत किरकिरी हुई है.


विपक्ष के बाद अब गहलोत सरकार के मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने हिंदू पाक विस्थापितों के आशियाना को उजाड़ने के मामले पर कहा कि अधिकारियों ने जो किया है, वो बहुत गलत किया है. उन्हें जवाब देना होगा. हम उनके खिलाफ कार्रवाई करेंगे. जैसलमेर में पाक हिंदू विस्थापित खाली जमीन पर रह रहे हैं. राजस्थान सरकार उन्हें दस्तावेज दे रही है. सीएम ने खुद इसकी घोषणा की थी. राजस्थान सरकार के कानून के अनुसार आप किसी को बिना पुनर्वासित करे बगैर बेदखल नहीं कर सकते हैं. यह बहुत गंभीर मामला है. जल्द ही उन अधिकारियों को कार्रवाई का सामना करना होगा.


'सीएम गहलोत के खिलाफ अधिकारी रच रहे षडयंत्र'
मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने आगे कहा, 'कोई भी कलेक्टर हो? या कोई भी अधिकारी हो? उसको नापा जाएगा. यह गहलोत सरकार के खिलाफ बहुत बड़ा षड्यंत्र कर रहे हैं. ऐसे अधिकारियों को जरूर नापा जाएगा, जो बेवजह सरकार का माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं. अधिकारियों ने हिंदू पाक विस्थापितों के आशियाने पर बुलडोजर चलाकर जो पाप किया है. उन्हें सभी अधिकारियों को इसका परिणाम भी भुगतना पड़ेगा.'


बता दें कि कलेक्टर के आदेश पर हुई कार्रवाई के बाद 150 से ज्यादा पाक हिंदू विस्थापित हो गए जिनमें बच्चे भी हैं. लोगों को इस भीषण गर्मी में रहने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है. जिला प्रशासन के मुताबिक विस्थापित अमर सागर तालाब के किनारे जमीन पर अवैध कब्जा करके मकान बना कर रहे थे. अतिक्रमण ज्यादा पुराना नहीं था.  


ये भी पढ़ें: Bhiwani Murder Case: नासिर-जुनैद हत्याकांड में आरोपियों की संख्या बढ़कर हुई 30, चार्जशीट के बाद हुआ खुलासा