Rajasthan News: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का एनकाउंटर करने वाले पुलिसकर्मी को इनाम देने की घोषणा करने वाले करणी सेना के अध्यक्ष राज शेखावत ने अब लॉरेंस विश्नोई गैंग के अन्य सदस्यों को मारने पर इनाम देने का एलान किया है. इसपर अब सुखदेव सिंह गोगामेड़ी पत्नी शीला शेखावत ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा, वो उनका व्यक्तिगत विचार है, हमारा उससे कोई लेना देना नहीं है.

उन्होंने कहा, "राज शेखावत हमारे करणी सेना के अध्यक्ष नहीं हैं. उनका जो भी है वो अलग है. हमारी राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना है, जिसके संस्थापक सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हैं और राष्ट्रीय अध्यक्ष गोगामेड़ी ही हैं और आजीवन वही रहेंगे. रही बात उनके एलान की, तो वो उनका व्यक्तिगत विचार है. सुखदेव गोगामेड़ी को चाहने वाले हजारों करोड़ों हैं. अब उनमें से कौन क्या एलान कर दे ये उनपर निर्भर करता है. बाकी हमारा उससे कोई लेना देना नहीं है."

अगर हमें न्याय नहीं मिलेगा तो हम किसी को छोड़ेंगे नहीं- शीलाशीला शेखावत ने कहा, "अगर हमें न्याय नहीं मिलेगा तो हम किसी को छोड़ेंगे नहीं. हमसे जो अपेक्षा रखते हैं, कि करणी सेना जहां खड़ी हो जाएगी हमें न्याय मिलेगा. तो ऐसे में अगर करणी सेना के अध्यक्ष को ही न्याय नहीं मिलेगा तो लोगों का क्या होगा. फिलहाल अभी लोगों को न्याय की उम्मीद है." 

उन्होंने कहा, "गोगामेड़ी की हत्या को एक साल हो रहे हैं उसके बाद भी सरकार अगर हमें न्याय नहीं दिला पाई, तो फिर अपने हिसाब से न्याय लेंगे. इसके लिए जो भी करना होगा, वह समय बताएगा. फिर चाहे हम रास्ते जाम करें या भूख हड़ताल करें." शीला शेखावत ने बताया कि सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की प्रथम पुण्यतिथि 5 दिसंबर को है और उस दिन गोगामेड़ी की आठ फुट की अष्टधातु की मूर्ति लगाई जाएगी.

राज शेखावत ने रखा ये इनामबता दें राज शेखावत ने कहा, लॉरेंस की पुरस्कार राशि पर हम आज भी कायम है और आगे भी कायम रहेंगे. अब बारी गैंग की आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने वाले गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई, गोल्डी बरार, रोहित गोदारा, संपत नेहरा और वीरेंद्र चारण की है. जो कोई व्यक्ति इनको ठोकेगा उसे इनाम दिया जाएगा.

उन्होंने अनमोल बिश्नोई पर एक करोड़ रुपये, गोल्डी बरार पर 51 लाख रुपये, रोहित गोदारा पर 51 लाख रुपये, संपत नेहरा पर 21 लाख रुपये और वीरेंद्र चारण पर भी 21 लाख रुपये का इनाम घोषित किया है. इससे पहले उन्होंने लॉरेंस बिश्नोई को मारने वाले को एक करोड़ 11 लाख 11 हजार 111 रुपये इनाम देने की घोषणा की थी.

ये भी पढ़ें: 'सरकार से सैलरी लेकर युवाओं को बरगलाना बंद करें', किस पर भड़के CM भजनलाल शर्मा, दी कड़ी चेतावनी