Sukhdev Singh Gogamedi Murder: करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के बाद यहां माहौल गर्म हो गया है. हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए मांग तेज हो गई है. ऐसे में जहां सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट किया है. वहीं बीजेपी अध्यक्ष सीपी जोशी ने सरकार से सवाल किये हैं. सांसद दिया कुमारी ने बड़ा बयान दिया है. ऐसे में कल ढेहर का बालाजी व्यापार एसोसिएशन के अध्यक्ष डां रवि जिंदल ने जयपुर बंद का समर्थन किया है. वहीं डीजीपी उमेश मिश्रा ने कहा कि आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस द्वारा सख्त नाकाबंदी कर संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है. उन्होंने धैर्य और शांति बनाए रखने की अपील की है. उन्होंने कहा कि पुलिस को विशेष सतर्कता बरतने और सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. हत्या के आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस द्वारा सख्त नाकाबंदी की गई है. 


मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किया ट्वीट 


राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट किया है कि सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या की घटना बेहद दुखद है. मैं ईश्वर से दिवगंत आत्मा को शांति एवं परिजनों को इस आघात को सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं. 


सीपी जोशी ने कहा-गहलोत सरकार ने सुरक्षा क्यों नहीं दी ? 


करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या पर बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि गोगामेड़ी की हत्या का समाचार सुनकर स्तब्ध हैं. प्रदेश में एक अराजकता का माहौल पैदा करने का प्रयास किया जा रहा है.सुखदेव सिंह गोगामेड़ी ने सुरक्षा मुहैया कराने के लिए कई बार पुलिस से आग्रह किया गया था, लेकिन उन्हे सुरक्षा क्यों नहीं दी गई यह जांच का विषय है. हमने इस हत्याकांड के बाद पुलिस के आला अधिकारियों से बात करके आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के लिए कहा है और प्रदेश में इस तरह के अपराधियों के लिए सख्त कानून बनाने की दिशा में भी प्रयास किये जाएंगे.  


दिया कुमारी ने किया बड़ा वादा 


सांसद दिया कुमारी ने कहा है कि राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या की सूचना स्तब्ध करने वाली है. ईश्वर शोक संतप्त परिवार को यह आघात सहन करने की शक्ति प्रदान करें. सभी सम्मानित जनों से सामाजिक सद्भाव और शांति बनाए रखने की अपील करती हूं. प्रदेश में कानून व्यवस्था को बनाये रखने के लिए भारतीय जनता पार्टी दृढ़ संकल्पित है. हमारी सरकार बनने के पहले ही दिन से अपराधियों और अपराध पर नकेल कसने के लिए हर संभव कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी और प्रदेश को अपराधमुक्त बनाया जाएगा.


ये भी पढ़ें: 


Sehore Crime News: सीहोर में मामूली विवाद पर युवक को दी तालिबानी सजा! कार में सीट बेल्ट से बांधकर घसीटा, दर्दनाक मौत