Smriti Irani Daughter Wedding: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की बेटी शेनेल ईरानी जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. 7 फरवरी से 9 फरवरी के बीच राजस्थान के खींवसर फोर्ट (नागौर) में शेनेल ईरानी की शादी के कार्यक्रम हैं. जानकारी के अनुसार, शेनेल का विवाह अर्जुन भल्ला के साथ होने जा रहा है.


काफी समय पहले, स्मृति ईरानी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से बेटी शेनेल और होने वाले दामाद अर्जुन भल्ला की तस्वीरें शेयर करते हुए खुशी जाहिर की थी. उन्होंने लिखा, 'अर्जुन भल्ला अब हमारे दिल में बसते हैं. हमारे परिवार में आपका स्वागत है.' मजाक करते हुए स्मृति ईरानी ने आगे लिखा था, 'आपको एक ससुर के रूप में एक पागल आदमी से निपटना होगा और इससे भी बुरा... एक सास के लिए आपको मैं मिल रही हूं. (आपको आधिकारिक तौर पर चेतावनी दी गई है). भगवान भला करें.' 






पेशे से वकील हैं शेनेल ईरानी
बता दें, शेनेल ईरानी एक एडवोकेट हैं और मुंबई से ही उनकी स्कूलिंग हुई है. हायर स्टडीज के लिए शेनेल अमेरीका गईं और जॉर्ज टाउन यूनिवर्सिटी से लॉ की डिग्री हासिल की. 


शेनेल ईरानी जुबिन और उनकी पहली पत्नी मोना ईरानी की बेटी हैं. वहीं, स्मृति और जुबिन ईरानी के दो बच्चे हैं- बेटा जोर और बेटी जोइश.

जानें कौन हैं अर्जुन भल्ला?
अर्जुन भल्ला के बारे में ज्यादा जानकारी साझा नहीं की गई है. हालांकि, मीडिया में चल रही रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने लंदन से एमबीए किया है. 


यह भी पढ़ें: Khatu Shyam Temple: दर्शन के लिए फिर खुला शीश के दानी का दरबार, जान लें खाटू श्याम की आरती का समय