Rajasthan news: कोटा के नौजवानों के लिए विशेषकर युवतियों और महिलाओं के लिए आन्या फाउंडेशन ने बड़ी पहल की है. फाउंडेशन की ओर से 22 मई से स्किलअप कोटा कार्यक्रम प्रारंभ किया जा रहा है. इसके तहत युवाओं के लिए विशेष प्रशिक्षण कोर्स आयोजित कर उनके कौशल को निखारा जाएगा ताकि वे नौकरी या स्वरोजगार के लिए स्वयं को तैयार कर सकें. 


आन्या फाउंडेशन की संयोजक और वरिष्ठ सिविल सेवक अंजली बिरला ने बताया कि आज का युवा शिक्षित और समझदार है, लेकिन कौशल का अभाव उन्हें अपने करियर को आगे बढ़ाने में बाधा उत्पन्न करता है. आज देश जब 2047 तक विकसित भारत के संकल्प को सिद्धी तक पहुंचाने के लक्ष्य के साथ आगे बढ़ रहा है तो इसमें युवाओं की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण होगी.


सरकार की आर्थिक सहायता के बिना होगा संचालित-


युवा अपने कौशल को बेहतर बनाते हुए नौकरी या स्वरोजगार से जुड़ सकें तथा राष्ट्र निर्माण की प्रक्रिया में अपना योगदान दे सकें, इसी सोच के साथ आन्या फाउंडेशन ने यह पहल की है. उन्होंने बताया कि स्किल इंडिया और डिजिटल इंडिया की संकल्पना और उद्देश्यों को दृष्टिगत रखते हुए स्किल अप कोटा कार्यक्रम को तैयार किया गया है. किसी भी एनजीओ द्वारा सरकार की आर्थिक सहायता के बिना संचालित यह कोटा का सबसे बड़ा प्रशिक्षण कार्यक्रम होगा. इसमें 1500 प्रतिभागी भाग लेंगे, जिनसे किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा.


इन स्किल्स का मिलेगा प्रशिक्षण-


स्किल अप कोटा कार्यक्रम के तहत 1500 युवाओं को आपातकालीन चिकित्सा तकनीशियन, सिलाई, बुनाई, टेली ऑपरेटर, डिजिटल मार्केटिंग, मेकअप आर्टिस्ट और ब्यूटिशियन, डेटा ऑपरेटर, आर्टिफिशियल ज्वेलरी बनाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा. प्रतिभागियों की संख्या और सुविधा को देखते हुए शहर में छह स्थानों पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. स्किलअप कोटा कार्यक्रम से जुड़कर कौशल विकास प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए आनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाया जा सकता है. 


ये भी पढ़ें- Rajasthan News: उत्तराखंड में लैंडस्लाइड की वजह से जाम में फंसे 40 तीर्थ यात्री, पढ़िए टूर मैनेजर ने वहां क्या देखा