Rajasthan News: राजस्थान के सिरोही जिले में रविवार (2 मार्च) शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया. चूल्हे से भड़की आग दो मासूम भाइयों के लिए काल बन गई. इस हादसे में 8 महीने के विशन की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि 3 साल का विजय गंभीर रूप से झुलस गया.
यह घटना उदयपुर जिले के मांडवा गांव की है, जो सिरोही जिले की सरहद पर स्थित है. हादसा उस समय हुआ जब शंकर गरासिया और उनकी पत्नी चूल्हे पर खाना बनाकर मजदूरी के लिए निकल गए थे. उनके दोनों बच्चे झोपड़ी में सो रहे थे।. इसी दौरान तेज हवा के झोंके से चूल्हे की आग फैल गई और देखते ही देखते पूरे झोपड़े को अपनी चपेट में ले लिया.
ग्रामीणों ने बच्चों को बचायाआग लगने के बाद आसपास के लोगों ने तुरंत झोपड़ी में फंसे बच्चों को बाहर निकाला. जब तक उन्हें बचाया जाता, तब तक दोनों झुलस चुके थे. घटना की सूचना मिलते ही बच्चों के पिता मौके पर पहुंचे और दोनों को तुरंत स्वरूपगंज के सरकारी अस्पताल ले जाया गया.
विशन ने तोड़ा दम, विजय की हालत गंभीरस्वरूपगंज अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद दोनों बच्चों को सिरोही ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया. एंबुलेंस 108 के पायलट लक्ष्मण सिंह मीणा और मेल नर्स अभिषेक पाटीदार ने बच्चों को सिरोही सरकारी अस्पताल पहुंचाया. वहां डॉक्टरों ने 8 महीने के विशन को मृत घोषित कर दिया. वहीं, 3 साल के विजय की हालत गंभीर बनी हुई है और उसका इलाज जारी है.
गांव में छाया मातमइस दर्दनाक हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर छा गई है. गांव के लोग परिवार को सांत्वना दे रहे हैं, लेकिन मासूम की मौत से सभी गमगीन हैं. प्रशासन ने भी घटना की जानकारी लेकर उचित सहायता का आश्वासन दिया है.
(तुषार पुरोहित की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें- Sirohi News: सिरोही में डंपर चोरी करने वाले गैंग का खुलासा, मुख्य आरोपी गिरफ्तार, ऐसे देता था वारदात को अंजाम