Rajasthan News: राजस्थान में महिलाओं और बच्चियों को लेकर अपराध के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. इस बीच सिरोही पुलिस के अभय कमांड सेंटर के सीसीटीवी कैमरे चप्पे-चप्पे पर नजर रख रही है ताकि कोई भी अपराधी बच ना सके. अभय कमांड की स्क्रीन पर एक नाबालिग बच्ची को एक व्यक्ति सुनसान जगह पर ले जाकर अश्लीलता करता नजर आया था. अभय कमांड के कैमरा स्क्रीन ऑपरेटर कॉन्स्टेबल की सूचना पर तुरंत पुलिस पहुंची. पुलिस ने अप्रिय घटना होने से बच्ची को बचाया. नाबालिक के साथ शर्मनाक हरकत कर रहे 50 साल के युवक को गिरफ्तार कर तुरंत कार्रवाई की गई.

सीएम गहलोत ने फोन पर दी बधाई

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने घटना की जानकारी ली और कॉन्स्टेबल लाभुसिंह को फोन कर बधाई दी. साथ ही मुख्यमंत्री ने बधाई का वीडियो बनाकर अपने टि्वटर हैंडल पर अपलोड किया और कहा कि इससे पूरे प्रदेश ही नहीं देश में अच्छा मैसेज जाएगा. कॉन्स्टेबल लाभु सिंह ने तत्परता दिखाते हुए बालिका को बचा लिया. घटना की जानकारी मिलने पर सीएम गहलोत ने कॉन्स्टेबल से बात की.

अच्छा मैसेज गया-सीएमसीएम गहलोत ने कॉन्स्टेबल लाभु सिंह ने कहा कि पूरे प्रदेश के अंदर अच्छा मैसेज गया है. घटना में आपकी अहम भूमिका रही उसके लिए मेरी ओर से बधाई. इससे कई अपराधिक किस्म के लोग डरने लग जाएंगे. आपके और आपके परिवार को मेरा नमस्कार. अभय टीम और गश्ती दल को भी मेरा नमस्कार कहना 

प्रदेश में हो रही दुष्कर्म की घटनाओं से सीएम गहलोत चिंतित हैं. राज्य सरकार के तमाम प्रयासों के बावजूद भी दुष्कर्म की घटनाओं पर रोक नहीं लग पाई है. सीएम गहलोत ने कानून व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए पुलिस महकमे में बदलाव भी किए हैं लेकिन उसके बावजूद भी दुष्कर्म की घटनाओं पर रोक नहीं लग पा रही है. प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर विपक्ष सरकार पर निशाना साधा रहा है. सीएम गहलोत ने पुलिस कॉन्स्टेबल से बात कर सकारात्मक संदेश दिया है.

ये भी पढ़ें:

देश के 7 राज्यों में 14 महिलाओं से शादी करने वाला 'मर्द' गिरफ्तार, जानिए कैसे फंसाता था पढ़ी-लिखी महिलाओं को

Inflation In India: हरियाणा में अधिक तो पंजाब में सबसे कम है महंगाई, जानें क्या है यूपी और एमपी के हालात