Rajasthan News: राजस्थान के सिरोही जिले में एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है. गत 15 मार्च को कालंद्री कस्बे में शराब पीकर उत्पात मचाने वाले दो युवकों को जब पुलिस ने BNS की धारा 355 के तहत कार्रवाई करके थाने लाया.

पुलिस की कार्रवाई से नाराज होकर दोनों युवक ने सोमवार (17 मार्च)  को पुलिस अधीक्षक कार्यालय सिरोही पहुंचे और कालंद्री थाने के ही एक पुलिस कर्मी पर कई गंभीर आरोप लगा दिए. युवकों के मुताबिक कहा गया कि कांस्टेबल ने धौंस दिखाकर जोर जबरदस्ती से शराब पिलाई गई, फिर थाने में बंद किया गया.

डीएसपी करेंगे पूरे मामले की जांचएसपी ने युवकों की रिपोर्ट पर रेवदर डीएसपी को जांच के आदेश दिये है. अब रेवदर डीएसपी मनोज गुप्ता पूरे मामले की जांच करेंगे. वहीं दोनों युवक शिव सिंह व पूरन सिंह निवासी पूनक कला के बताये जा रहें है. जिन्होंने कांस्टेबल करण मीणा पर गंभीर आरोप लगाए है. हालांकि यह पुलिस जांच का विषय है आरोपों में कितनी सच्चाई है. कालंद्री थानाधिकारी टिकमा राम ने बताया कि मेरे पास भी वायरल वीडियो आये है. मामले कि जांच रेवदर डीएसपी को सौंपी है. होली के दौरान का पूरा मामला है. जब पुलिस ने दो युवकों के विरुद्ध BNS कि धारा 355 के तहत कार्रवाई कि थी.

जांच होने के बाद ही पूरे मामले कि हो पाएगी तस्वीर साफवायरल वीडियो में कांस्टेबल सहित कुल तीन लोग नजर आ रहें है जो शराब का सेवन करते हुए एक साथ देखे जा रहें है. अब जांच का विषय यह भी है कि पहले किसने किसको शराब पिलाई और वीडियो बनाकर वायरल करने के पीछे क्या वजह है. क्या यह पूरी प्लानिंग के तहत किया गया कोई खेल था? या फिर वास्तव में युवकों के साथ पुलिस कांस्टेबल ने गलत किया, इन तमाम बिंदुओं पर जांच होने के बाद ही पूरे मामले कि तस्वीर साफ हो पाएगी. क्योंकि पूरे घटनाक्रम का सामने से कोई वीडियो भी बना रहा जो कई सवाल भी खड़े कर रहा है.

(तुषार पुरोहित की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: Rajasthan: 'किसकी बैंड बजी और किसका गमछा हिला...', टीकाराम जूली के बयान पर जोगाराम पटेल का पलटवार