Rajasthan Ka Mausam: चक्रवाती तूफान बिपरजॉय राजस्थान में सक्रिय है. इसके चलते पिछले दो दिनों से प्रदेश के कई जिलों में लगातार बारिश हो रही है. इससे सिरोही, जालौर, बाड़मेर और पाली में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं.मौसम विभाग के मुताबिक इन जिलों में पिछले 24 घंटों के दौरान इन जिलों में 200 मिलीमीटर से ज्यादा बारिश रिकॉर्ड हुई है.इसके आलावा राजसमंद, पाली, कोटा, उदयपुर, बांसवाड़ा, अजमेर में भी भारी बारिश हो रही है.इस दौरान बारिश से जुड़ी घटनाओं में चार लोगों की मौत की खबर है.मौसम विभाग ने आने वाले 24 घंटों में प्रदेश के छह जिलों में तूफानी बारिश का अलर्ट जारी किया है. 


कहां कितनी हुई बारिश


मौसम विभाग के अनुसार,रविवार को सुबह से शाम तक पाली के ऐरन पुरा रोड में 226 मिलीमीटर (मिमी), सिरोही में 155 मिमी, जालोर में 123 मिमी और जोधपुर शहर में 91 मिमी बारिश दर्ज की गई। विभाग के अनुसार, रविवार सुबह 8.30 बजे तक जालोर के चितलवाना में 336 मिमी, जसवंतपुरा में 291 मिमी, रानीवाड़ा में 317 मिमी, शिवगंज में 315 मिमी, सुमेरपुर में 270 मिमी, चोहटन में 266 मिमी, धोरीमन्ना में 256 मिमी, रानी में 249 मिमी, रेवधर में 243 मिमी, बाली में 240 मिमी बारिश दर्ज की गई. अन्य अनेक स्थानों पर 203 मिमी से लेकर 67 मिमी तक बारिश दर्ज की गई. 


आज कैसा रहेगा राजस्थान का मौसम


मौसम विभाग ने 19 जून को पाली, जोधपुर, नागौर, बाड़मेर, जालौर और सिरोही में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. इन जिलों में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है. इसके साथ लोगों से सावधानी बरतने की अपील की गई है.इन जिलों में बारिश के साथ तेज रफ्तार से हवाएं भी चल सकती हैं. इसके साथ ही मौसम विभाग ने अजमेर, बीकानेर, राजसमंद, भीलवाड़ा और आसपास के इलाकों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इन इलाकों में भारी बारिश के साथ तेज हवाएं भी चलेंगी. 


इन जिलों के लिए येलो अलर्ट


मौसम विभाग ने उदयपुर, जयपुर, जैसलमेर, चित्तौड़गढ, कोटा, बूंदी, चूरू, सीकर, टोंक और कुछ आसपास की जगहों पर बारिश का येलो अलर्ट जारी किया.इन इलाकों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने के आसार हैं. इन जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं.मौसम विभाग ने खराब मौसम को देखते हुए लोगों से अपील बारिश के समय पेड़ और बिजली के खंभों से दूर रहने की अपील की है. 


‘बिपारजॉय’ की वजह से हुई भारी बारिश के कारण जालौर, सिरोही और बाड़मेर जिलों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. एसडीआरएफ टीम ने 59 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया. पुलिस ने बताया कि बाड़मेर और राजसमंद जिलों में बारिश जनित दो अलग अलग हादसों में एक महिला सहित चार लोगों की मौत हो गई. 


ये भी पढ़ें


Rajasthan Politics: केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल का आरोप, घर के झगड़े छिपाकर मुफ्त की रेवड़ियां बांट रहे हैं अशोक गहलोत