Rajasthan News: सिरोही में पालड़ी एम थानाधिकारी और हेड कांस्टेबल का हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. थानाधिकारी हुक्म सिंह भाटी और हेड कांस्टेबल समय सिंह गुर्जर आपस में भिड़ गए. दोनों के बीच जमकर तू तू मैं मैं हुई. नौबत हाथापाई तक की भी आ गई. शिकायत पर शिवगंज डीएसपी पहुंचे. उन्होंने मामले की जानकारी लेकर पुलिस अधीक्षक अनिल बेनीवाल को दी. अनुशासनहीनता का पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार बेनीवाल ने संज्ञान लिया है. उन्होंने एसएचओ और हेड कांस्टेबल को सस्पेंड करते हुए विभागीय जांच के आदेश दिए हैं.

जोधपुर रेंज आईजी ने दोनों को तुरंत सस्पेंड करने का आदेश दिया था. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि थानाधिकारी हुकम सिंह और हेड कांस्टेबल समय सिंह के बीच किसी बात पर बहस हो गई. सार्जवनिक स्थान पर अनुशासनहीनता पुलिस की गरिमा के विरुद्ध है. मामले में अधीनस्थ अधिकारियों से विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई है. उन्होंने बताया कि अनुशासनहीनता किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

सिरोही में खाकी का हाई वोल्टेज ड्रामा!

घटना के समय में मौजूद लोगों ने बताया कि बहस इतनी बढ़ गई कि दोनों आपा खो बैठे. एक-दूसरे के साथ हाथापाई करने तक की नौबत आ गई. थानाधिकारी और हेड कांस्टेबल के बीच हुई भिड़ंत प्रदेश भर में चर्चा का विषय बनी हुई है. बताया जा रहा है कि 4 फरवरी की रात सड़क हादसे के बाद थानाधिकारी और हेड कांस्टेबल गश्त पर निकले थे.

थानाधिकारी और हेड कांस्टेबल भिड़े

सूत्रों के मुताबिक इस दौरान अवैध खनन को लेकर दोनों उलझ गए. हेड कांस्टेबल समय सिंह ने थानाधिकारी हुकम सिंह पर नदी से अवैध खनन को संरक्षण देने के गंभीर आरोप लगाए. पुलिस अधीक्षक ने जांच के आदेश दिए हैं. जांच के बाद विवाद की वजह का खुलासा हो पाएगा.थानाधिकारी और हेड कांस्टेबल की हाथापाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. 

रिपोर्ट: तुषार पुरोहित 

ये भी पढ़ें-

राजस्थान में तीन अलग-अलग सड़क हादसों में पांच लोगों की मौत, 25 अन्य घायल