Rajasthan News: सिरोही में पिछले 12 वर्षों से वन्य जीव प्रेमी खुशवंत सिंह मोर उद्यान बनाने की मांग कर रहे हैं. पिंडवाड़ा के अजारी में राष्ट्रीय पक्षी मोर की बड़ी तादाद निवास करती है. प्रधान मुख्य वन सरंक्षक अरिजित बनर्जी जिले के दौरे पर पहुंचे. वन अधिकारियों ने अरिजित बनर्जी की आगवानी की. खुशवंत सिंह ने अरिजित बनर्जी से भेंट कर मोर उद्यान बनाने की सैद्धांतिक स्वीकृति वन विभाग से कराने की मांग की. उन्होंने बताया कि मोर उद्यान के संबंध में लगातार प्रयास किया जा रहा है.
राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, केंद्रीय वन मंत्री भूपेंद्र यादव, मुख्यमंत्री राजस्थान भजनलाल शर्मा, राजस्थान के मुख्य सचिव सुधांशु पंत, राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड के चेयरमैन सुनील सिंघी, सरदार एमएस बिट्टा, सांसद लुम्बाराम चौधरी, पंचायती राज मंत्री ओटाराम देवासी, विधानसभा के मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग, विधायक समाराम गरासिया, डिवीजनल वन संरक्षक आरके जैन, जिला कलेक्टर अल्पा चौधरी को ज्ञापन देकर अनुरोध किया गया.
प्रधान मुख्य वन सरंक्षक अरिजित बनर्जी का सिरोही दौरा
सभी नेताओं ने मोर उद्यान जल्द से जल्द बनाने का आश्वासन दिया. उन्होंने राज्य के वन मंत्री को पत्र भेजकर अनुरोध किया. वन मंत्री संजय शर्मा ने नेताओं से मिले पत्रों पर वन विभाग को परीक्षण कर पूरी रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए हैं. सिरोही पहुंचने पर अरिजित बनर्जी ने वन मंडल अधिकारी कस्तूरी प्रशांत फूले को मामले में तथ्यात्मक रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए ताकि क्षेत्र में मोर उद्यान बनाकर राष्ट्रीय पक्षी को संरक्षित किया जा सके.
मोर उद्यान के लिए वन विभाग से स्वीकृति कराने की मांग
मोर उद्यान के लिए लंबे समय से प्रयासरत सिरोही विकास मंच के सचिव महावीर जैन ने बनर्जी से मोर उद्यान की साइट का निरीक्षण करने की अपील की. वन मंडल अधिकारी कस्तूरी ने उपयोगिता को रेखांकित करते हुए प्रारम्भिक रिपोर्ट वन विभाग को भेजी है. अब राज्य वन विभाग की सैद्धांतिक सहमति मिलने पर मोर उद्यान का प्रस्ताव आगे बढ़ेगा.
रिपोर्ट: तुषार पुरोहित
ये भी पढ़ें-
'गुर्जर समाज BJP सरकार से नाराज', विजय बैंसला बोले- आरक्षण समेत ये मुद्दे भी नहीं हो रहे हल