Sikar News: राजस्थान (Rajasthan) के सीकर (Sikar) जिले में पुलिस के एक कॉन्सटेबल द्वारा खुद को गोली मारने का मामला सामने आया है. इससे कॉन्सटेबल की मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि, यह घटना रामगढ़ के सेठान पुलिस थाने की है. यहां तैनात कॉन्सटेबल ने ड्यूटी के दौरान अपनी राइफल से खुद को गोली मार ली. थाने में इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के अधिकारियों को इसकी जानकारी दी गई. इसके बाद पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख  सहित आला अधिकारी मौके पर पहुंचे.


मृतक कास्टेबल हरिशंकर के परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. इस मामले में जांच की जा रही है. सूत्रों से शुरुआती जानकारी में सामने आया है कि, सीकर जिले के खंडेला इलाके का रहने वाला कॉन्सटेबल हरिशंकर मंगलवार की रात को पुलिस थाने के एचएम ऑफिस में संतरी की ड्यूटी पर तैनात था. इसी दौरान उसने ड्यूटी राइफल से खुद को गोली मार ली. बुधवार सुबह जब दूसरा पुलिसकर्मी थाने पहुंचा, तो उसे हरिकिशन का शव पड़ा हुआ मिला. 


कॉन्सटेबल को आकस्मिक लगी गोली, या ये सुसाइड अभी साफ नहीं
सिर में गोली लगने से उसकी मौत हो गई. हालांकि अभी साफ नहीं है कि कॉन्सटेबल को गोली आकस्मिक लगी है, या फिर उसने सुसाइड किया है. शुरुआती जांच में सामने आया है कि कॉन्स्टेबल हरिकिशन मानसिक रूप से बीमार रहता था, लेकिन पिछले करीब डेढ़ साल से उसे कोई भी तकलीफ नहीं थी. गोली लगने की सूचना पर मौके पर पहुंचे अन्य पुलिस कर्मचारियों ने उसको अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टर ने उसको मृत घोषित कर दिया. 


इस मामले में यह भी जानकारी सामने आ रही है कि कॉन्सटेबल अपनी ड्यूटी राइफल अलमारी से निकाल रहा था. उसी  दौरान उसके हाथ से गलती से ट्रिगर दब गया और गोली सीधी उसकी सिर में लग गई.


ये भी पढ़ें-Rajasthan Politics: सोनिया गांधी के राज्यसभा नामांकन पर अशोक गहलोत ने दिया बयान, पुरानी यादों को लेकर शेयर किया ये पोस्ट