Sikar Car Accident News Today: राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में रविवार (5 मई) को भीषण सड़क हादसा हो गया, इस सड़क हादसे में 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. मृतकों में तीन महिला और तीन पुरुष शामिल हैं. 


इस हादसे में कार में सवार दो बच्चे भी गंभीर रुप से घायल हो गए हैं. सूचना पर बोली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल पहुंचाया और मृतकों के शव को मोर्चरी में रखवाया है.


अज्ञात वाहन टक्कर मारकर फरार
मिली जानकारी के अनुसार, सीकर जिले के एक परिवार के लोग कार से सवाई माधोपुर के रणथंभौर स्थित त्रिनेत्र गणेश जी के दर्शन करने के लिए गये थे, आज यानी रविवार की सुबह लगभग 8 बजे उनकी कार को बोली थाना क्षेत्र स्थित बनास पुलिया के पास किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी.


तीन भाई और उनकी पत्नियों की दर्दनाक मौत
इस हादसे में कार में सवार 6 लोगों की मौत हो गई और दो बच्चे गंभीर रुप से घायल हो गए हैं. ये टक्कर इतनी जबरदस्त थी की क्षति ग्रस्त कार से बड़ी मुश्किल से शवों को बाहर निकाला जा सका था.


बताया जा रहा है कि इस हादसे में कार में सवार मृतकों में तीन भाइयों और उन तीनों की पत्नियों की मौत हो गई. मृतकों की पहचान मनीष शर्मा उनकी पत्नी अनीता शर्मा ,कैलाश शर्मा उनकी पत्नी संतोष शर्मा और सतीश शर्मा उनकी पत्नी पूनम शर्मा के रुप में हुई है. 


हादसे को लेकर पुलिस ने क्या कहा? 
बोली थाने के सब इंस्पेक्टर धर्मपाल सिंह ने बताया कि परिवार के 6 सदस्य दो बच्चों के साथ त्रिनेत्र गणेश मंदिर के दर्शन के लिए सीकर से सवाई माधोपुर आ रहे थे. इसी दौरान किसी अज्ञात वाहन ने उनकी कार को टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया. इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई और दो बच्चे घायल हो गए हैं.


अज्ञात वाहन की तलाश जारी
हादसे में घायलों के बारे में जानकारी देते हुए बोली थाने सब इंस्पेक्टर धर्मपाल सिंह ने बताया कि घायल दोनों बच्चों को डॉक्टरों ने इलाज के लिए जयपुर रेफर कर दिया है. उन्होंने बताया दुर्घटना में मृत लोगों के परिजनों को सूचना दे गई है. पुलिस सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है जिससे टक्कर मरने वाले वाहन का पता लगाया जा सके. परिजनों के आने पर पोस्टमार्टम कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.


ये भी पढ़ें: NEET UG Exam आज, राजस्थान में 1.97 लाख तो कोटा में 28 हजार स्टूडेंट देंगे परीक्षा, इन बातों का रखें ध्यान