Sidharth Kiara Wedding News: राजस्थान (Rajasthan) की स्वर्ण नगरी जैसलमेर (Jaisalmer) में बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा (Siddharth Malhotra) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं. इस स्टार कपल की शादी होटल सूर्यगढ़ पैलेस (Suryagarh Palace) में होगी. सिद्धार्थ मल्होत्रा और  कियारा आडवाणी की शादी के लिए उनके  दोस्त और रिश्तेदार होटल सूर्यगढ़ पैलेस जुटना शुरू हो गए हैं. वहीं इस शाही शादी के लिए होटल में खूबसूरत सजावट की गई है.


सिद्धार्थ और कियारा की शादी से पहले शगुन की मेहदी की रश्म में शामिल होने के लिए ईशा अंबानी भी पहुंची. ईशा अंबानी (Isha Ambani ) और कियारा बचपन के दोस्त हैं. ईशा अंबानी यहां अपने हसबैंड आनंद पीरामल (Anand Piramal) के साथ पहुंची. सबसे पहले वो चार्टर विमान से जैसलमेर पहुंची. यहीं एयरपोर्ट से वो सीधे होटल सूर्यगढ़ पैलेस में चल रहे कियारा-सिद्धार्थ की महेंदी की रश्म में पहुंची. इस रश्म में  सिद्धार्थ और कियारा के हाथों में मेहंदी लगाई गई. ईशा अंबानी इस कार्यक्रम में करीब दो घंटे रहीं. 


 सात फरवरी को है स्टार कपल की शादी
इसके बाद  ईशा अंबानी अपने हस्बैंड के साथ गुजरात के जामनगर के लिए रवाना हो गईं.  ईशा अंबानी सात फरवरी को शादी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए तीन बजे जैसलमेर पहुंचेगी. वो यहां आठ बजे तक रहेंगी. इसके बाद वापस जामनगर रवाना हो जाएंगी. गौरतलब है कि सिद्धार्थ और कियारा की शादी सात फरवरी को होने जा रही है. इस शाही शादी के सभी कार्यक्रम तीन से आठ के बीच किए जाएंगे.


 बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियां पहुंची
बता दें होटल सूर्यगढ़ पैलेस में एक बावड़ी बनी है. यहीं पर पर सिद्धार्थ और कियारा 7 फरवरी को सात जन्मों के बंधन में बंधेंगे. वहीं इस  स्टार कपल की शादी में शामिल होने के लिए बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियां और परिवार के लोग भी वेडिंग डेस्टिनेशन पर पहुंच गए हैं.


Bharatpur: विदेशी मुद्रा चुराने वाला बदमाश चढ़ा पुलिस के हत्थे, 3 हजार 685 यूरो बरामद