Rajasthan News: राजस्थान के भीलवाड़ा जिले से एक दुखद घटना सामने आई है. यहां एक बुजुर्ग व्यक्ति नदी के तेज बहाव में बह गया. बताया जा रहा है कि बुजुर्ग नदी पार करने की कोशिश कर रहा था, लेकिन तेज धारा में उसका संतुलन बिगड़ गया और वह पानी में बह गया. यह पूरी घटना वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने अपने मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड कर ली, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

नदी पार करने की कोशिश कर रहा था बुजुर्ग व्यक्ति

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बुजुर्ग व्यक्ति धीरे-धीरे नदी पार करने की कोशिश कर रहा था, लेकिन अचानक उसका पैर फिसल गया और वह पानी में गिर गया. तेज बहाव होने की वजह से वह खुद को संभाल नहीं पाया और देखते ही देखते बहाव में बह गया.

राहत और बचाव कार्य जारी

घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंच गई. राहत-बचाव दल तुरंत सक्रिय हुआ और बुजुर्ग की तलाश शुरू कर दी गई. फिलहाल सर्च ऑपरेशन जारी है और गोताखोरों की मदद से नदी में लगातार खोजबीन की जा रही है. प्रशासन के अधिकारियों का कहना है कि पानी का बहाव तेज है, जिससे तलाशी में दिक्कत आ रही है, लेकिन पूरी कोशिश की जा रही है कि बुजुर्ग को जल्द से जल्द ढूंढा जा सके.

लोगों में चिंता और अफसोस

यह घटना सामने आने के बाद इलाके में दुख और चिंता का माहौल है. वीडियो देखकर लोग हैरान हैं कि ऐसे खराब मौसम में बुजुर्ग नदी पार करने की कोशिश क्यों कर रहा था. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से अपील की है कि बरसात के मौसम में ऐसे खतरनाक रास्तों को बंद किया जाए या वहां चेतावनी बोर्ड लगाए जाएं.

ये भी पढ़ें-

राजसमंद में पत्नी बनी कातिल, प्रेमी संग मिलकर पति को उतारा मौत के घाट