Rajasthan News: आने वाले सालों में जयुपर से हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या में काफी बढ़ोतरी होने की संभावना है. जिसको देखते हुए जयपुर एयरपोर्ट पर विस्तार कार्य किए जा रहे हैं. नागरिक उड्डयन मंत्रालय से अनुमति के बाद टर्मिनल बिल्डिंग के अंदर और बाहर कई विकास कार्य शुरू किए गए हैं और कई काम पूरे किए जा चुके हैं. अधिकारियों ने बताया कि वर्तमान में टर्मिनल-2 के डिपार्चर एरिया में 26 चेकइन काउंटर हैं, जबकि 14 और नए काउंटरों का निर्माण किया जा चुका है. वर्तमान में सभी 40 काउंटर सुचारू रूप से सेवा में हैं. डिपार्चर गेट्स की संख्या भी 2 से बढ़ा के 5 कर दी गई हैं. प्रत्येक डिपार्चर गेट पर टर्मिनल भवन में जाने के लिए 2 लाइन हैं.


पिछले साल 4.98 मिलियन रही यात्रियों की संख्या
अब यात्रियों के लिए टर्मिनल में प्रवेश के लिए 9 लाइन बनाई गई हैं. एक लेन स्टाफ के लिए आरक्षित रखी गई है. सिक्योरिटी होल्ड एरिया में 2 नई एक्स-बिस मशीन भी लगाई गई हैं. जिसकी कुल संख्या अभी 7 हो गई हैं. डिपार्चर एरिया की पहली मंजिल पर बोर्डिंग गेट स्थानांतरित किया जा चुका है. इसके अतरिक्त 100 पैसेंजर्स के बैठने की क्षमता बढ़ा दी गई है. यात्रियों की सुविधा के लिए पहली मंजिल पर नए और विशाल लाउंज के निर्माण कार्य भी जोरों से चल रहे हैं. इसके अलावा टर्मिनल बिल्डिंग के अंदर से 10 आरक्षण काउंटर जल्द ही बाहर कर्ब साइड एरिया एक्सटेंशन क्षेत्र में स्थानांतरित किए जाएंगे. पिछले साल कुल यात्री भार 4.98 मिलियन रहा. इसमें साल दर साल 7 से 10 प्रतिशत की वृद्धि होने की संभावना है.


एयरपोर्ट की एंट्री और एग्जिट गेट में बदलाव
जयपुर एयरपोर्ट भविष्य की आवश्यकताओं को देखते हुए अपनी क्षमताओं का विस्तार कर रहा है. जिसके तहत एयरपोर्ट पर विकास कार्यों ने रफ्तार पकड़ ली है. जयपुर हवाई अड्डे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि केंद्र सरकार छोटे शहरों से कनेक्टिविटी पर भी ध्यान केंद्रित कर रही है, इसलिए आने वाले वर्षों में यात्री यातायात निश्चित रूप से बढ़ेगा. जिसकी वजह से एयरपोर्ट का विस्तार किया जा रहा है. एयरपोर्ट टर्मिनल बिल्डिंग के अलावा बाहरी क्षेत्र में भी नए बदलाव किए जा रहे हैं. सबसे महत्वपूर्ण बदलाव एयरपोर्ट के एंट्री और एग्जिट गेट में बदलाव का किया जा रहा है.


वीआईपी मूवमेंट के लिए आरक्षित होंगी दो लाइनें 
एयरपोर्ट के पोर्च में वीआईपी मूवमेंट के दौरान किसी भी प्रकार के ट्रैफिक जाम से बचने के लिए पोर्च क्षेत्र का भी विस्तार किया जा रहा है. यहां दो लेन वीआईपी मूवमेंट के लिए आरक्षित रखी जाएंगी. जबकि टैक्सी पार्किंग क्षेत्र के पास तीन नई लेन का निर्माण भी किया जाएगा. एयरपोर्ट परिसर में मौजूदा प्रवेश और निकास द्वार को भी स्थानांतरित किया जाएगा. नए एंट्री और एग्जिट गेट के बीच पार्किंग बनाई जाएगी. अभी एयरपोर्ट पर 270 कार पार्किंग की सुविधा है इसे बढ़ाकर 550 तक पहुंचाया जाएगा. 


यह भी पढ़ें: Rajasthan Chief Minister: क्या राजस्थान के मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे योगी बालक नाथ? ट्वीट कर अपनी दावेदारी पर कही ये बात