आईपीएल के बीच फिर चौंकाने वाला सामने आया है. जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल सामने आया. इसके बाद पुलिस की क्यूआरटी टीम के साथ ही ATS की टीम भी स्टेडियम पहुंची. सुरक्षा एजेंसियां एक बार फिर से स्टेडियम को खंगाल रही हैं. हालांकि आज (13 मई) के ईमेल में 'ऑपरेशन सिंदूर' का जिक्र नहीं है.
रेप मामले की वजह से धमकी
13 मई भेजे गए ईमेल में कहा गया है कि हैदराबाद के रेप के एक पुराने मामले की वजह से धमकी दी गई है. धमकी भरे ईमेल के जरिए पुलिस और सरकार का ध्यान खींचने की कोशिश की गई है. दावा किया गया है कि हैदराबाद के एक होटल में 2 साल पहले रेप की एक घटना हुई थी. मामले में अभी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए ही धमकी भरा ईमेल भेजा गया है.
पहले के दोनों मामलों में एफआईआर
पहले के ईमेल में ऑपरेशन सिंदूर का बदला लेने की बात कही गई थी. पहले के दोनों मामलों में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर रखी है. स्टेडियम से जुड़े अफसर का मानना है कि यह किसी सिरफिरे की करतूत है. लेकिन आईपीएल मैचों की वजह से पूरी सतर्कता बढ़ती जा रही है.
खराब पड़े सीसीटीवी कैमरे ठीक किए जारे
खराब पड़े सीसीटीवी कैमरों को ठीक कराया जा रहा है. मैच होने पर दर्शकों के बीच भी सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे.
अलग-अलग आईडी से भेजे गए मेल
ईमेल में जिस घटना का जिक्र किया गया है उसके आरोपी का नाम और मोबाइल नंबर भी दिया गया है. बहरहाल सुरक्षा एजेंसियां आज फिर से पूरे स्टेडियम को खंगाल रही हैं. 6 दिन में तीसरी बार धमकी का ईमेल आया है. पहले की धमकियां में ऑपरेशन सिंदूर का बदला लेने की बात कही गई थी. तीनों मेल अलग-अलग आईडी से भेजे गए हैं.