Rajasthan News: ट्रेन की जरनल बोगी में यात्रा कर रही महिला को थप्पड़ मारना आरपीएफ के हेड कॉन्स्टेबल को भारी पड़ गया. थप्पड़ कांड का वीडियो वायरल होने के बाद हेड कॉन्स्टेबल पर गाज गिरी है. रेलवे प्रशासन ने आरोपी हेड कॉन्स्टेबल को सस्पेंड कर दिया.

आरोपी हेड कॉन्स्टेबल ओम प्रकाश की तैनाती सवाई माधोपुर जिले के आरपीएफ थाने में है. महिला यात्री से दुर्व्यवहार का वीडियो एक्स पर पोस्ट किया गया था. पोस्ट रेल मंत्री को टैग कर आरोपी आरपीएफ जवान के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई थी.

सोशल मीडिया पर थप्पड़ कांड का वीडियो वायरल होने के बाद हड़ंकप मच गया. रेलवे प्रशासन ने एक्शन लेते हुए आरोपी हेड कॉन्स्टेबल ओम प्रकाश को सस्पेंड कर दिया. जानकारी के अनुसार थप्पड़ कांड 14 जनवरी का बताया जा रहा है. वीडियो में हेड आरपीएफ का हेड कॉन्स्टेबल महिला यात्री को थप्पड़ मारते और गाली गलौच करते नजर आ रहा है. सवाई माधोपुर आरपीएफ के मुताबिक वायरल वीडियो रणथंभौर एक्सप्रेक्स की जनरल बोगी का है.

ट्रेन में महिला यात्री को थप्पड़ मारने वाले आरपीएफ जवान पर गिरी गाज 

जानकारी के अनुसार जनरल कोच में यात्रा कर रहे यात्रियों ने सवाई माधोपुर स्टेशन पर चेन पुलिंग की थी. हेड कॉन्स्टेबल ने जनरल कोच में पहुंचकर चेन पुलिंग की जानकारी ली. इसी दौरान पुरुष और महिला यात्री से हेड कॉन्स्टेबल का विवाद हो गया.

महिला- पुरुष से हेड कॉन्स्टेबल ने चेन पुलिंग का कारण पूछा. यात्री पेनॉलिटी को लेकर डर गए. इस दौरान फिर हेड कॉन्स्टेबल और यात्रियों में विवाद हो गया. बताया जा रहा है कि गुस्से में हेड कॉन्स्टेबल ने महिला यात्री को थप्पड़ जड़ दिया. थप्पड़ कांड का वीडियो किसी दूसरे यात्री ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होने के बाद रेलवे प्रशासन ने आरोपी आरपीएफ जवान को निलंबित करने का आदेश जारी किया.

ये भी पढ़ें-

राजस्थान में बदल गया मौसम, जयपुर में तेज बारिश, मौसम विभाग ने कई जिलों में जारी किया अलर्ट