Rajasthan Saugat-e-Modi Kit: राजस्थान में बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष हमीद खान मेवाती ने 27 मार्च को घोषणा की कि 'सौगात-ए-मोदी' किट वितरण कार्यक्रम आज (28 मार्च) से मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Bhajanlal Sharma) के विधानसभा क्षेत्र सांगानेर से शुरू किया जाएगा. उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत जरूरतमंद मुस्लिम 'बहनों' को राशन किट वितरित की जाएंगी. उन्होंने कहा कि राज्य की सभी 200 विधानसभा क्षेत्रों में एक लाख से अधिक जरूरतमंद बहनों को यह किट दी जाएगी.
अल्पसंख्यक समुदाय तक पहुंच बनाने की पहल- मेवातीन्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार, मेवाती ने कहा कि यह अभियान न केवल गरीब और जरूरतमंद अल्पसंख्यक परिवारों को सहायता देने का प्रयास है, बल्कि समाज के अलग-अलग वर्गों तक बीजेपी की पहुंच बढ़ाने की भी एक पहल है. मस्जिद कमेटी का प्रत्येक पदाधिकारी 100 जरूरतमंदों की पहचान कर उन्हें 'सौगात-ए-मोदी' किट उपहारस्वरूप प्रदान करेगा.
उन्होंने कहा कि ईद के अवसर पर 'सौगात-ए-मोदी' किट वितरण की घोषणा से मुस्लिम समुदाय में खुशी का माहौल है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आभार व्यक्त किया.
सरकार की 'अंत्योदय' नीति के तहत मदद- मेवातीमेवाती ने बताया कि बीजेपी की नीति 'अंत्योदय' (Antyodaya) की है और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा इसी नीति पर कार्य कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार अल्पसंख्यक समुदाय के लिए आवास उपलब्ध कराने, उज्ज्वला योजना के तहत एलपीजी सिलेंडर प्रदान करने और मेवात बोर्ड के लिए बजट में अलग से धनराशि जारी करने जैसे कार्य कर रही है.
'सौगात-ए-मोदी' किट में क्या है?उन्होंने बताया कि किट में आटा, दाल, चावल, तेल, कपड़े, सेवइयां, खजूर, सूखे मेवे और चीनी जैसी आवश्यक खाद्य सामग्री शामिल होगी. उन्होंने इस पहल को BJP की गरीब और जरूरतमंद तबके तक पहुंच बनाने की नीति का हिस्सा बताया और विश्वास जताया कि इससे समाज के कमजोर वर्गों को सहायता मिलेगी.