Sachin Pilot 11 June: कल सचिन पायलट (sachin pilot) क्या निर्णय लेने वाले हैं इसपर सबकी नजर है. क्या सचिन पायलट कल 11 जून (11 june) को नई पार्टी का एलान करेंगे? इस तरह की चर्चा तेज है. लेकिन, विश्वनीय सूत्रों ने बताया कि कल किसी भी पार्टी की घोषणा नहीं होगी. कल हमेशा की तरह पूर्व केंद्रीय मंत्री राजेश पायलट (rajesh pilot ) की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा होगी जिसमें पायलट के परिवार के लोग रहेंगे. यहां पर दौसा से भी बड़ी संख्या में लोग आ सकते हैं. इसकी पूरी तैयारी चल रही है. वहीं जयपुर से भी कल कई विधायक और बड़े नेता इस कार्यक्रम में जाएंगे. इस कार्यक्रम को बेहद सरल तरीके से किया जाएगा. हर बार की तरह ही इस बार यहां पर आयोजन हो रहा है.
कुछ ऐसे है कार्यक्रम
सचिन पायलट कल सुबह 9 बजे अपने घर से निकलेंगे और दौसा में 10 बजे सुबह कार्यक्रम शुरू होगा. पिछली बार की तरह कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. अशोक गहलोत सरकार (ashok gehlot ) में मंत्री मुरारीलाल मीणा (murari lal meena) ने कल बताया था कि दौसा-भंडाना में श्रद्धांजलि कार्यक्रम होगा. इसके साथ ही प्रतिमा का अनावरण, नए भवन का लोकार्पण और श्रद्धांजलि का आयोजन किया जायेगा. इसके साथ ही दौसा से बड़ी संख्या में लोग वहां पर आएंगे.
दो साल से बनी है प्रतिमा
जानकारी के अनुसार, पिछले दो साल से राजेश पायलट की प्रतिमा बनकर तैयार है, जिसका अनावरण सचिन पायलट अपने हाथों से करेंगे. साल 2020 से ही इस काम की चर्चा चल रही थी. इस कार्यक्रम के बाद सचिन पायलट हर वर्ष की तरह यहां सभा करने के बाद उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में पैतृक गांव जायेंगे. वहीं, सूत्रों का कहना है कि जयपुर से कई विधायक उस कार्यक्रम में शामिल होंगे. इस बार इस कार्यक्रम पर प्रदेश की सभी लोगों की नजर बनी हुई है. कांग्रेस के कार्यकर्ता इस कार्यक्रम को लेकर ज्यादा एक्टिव हैं.
ये भी पढ़ें