Sachin Pilot On Rajasthan Election Defeat: कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने राजस्थान चुनाव में मिली हार को लेकर अपनी बात रखी है. उन्होंने साफ तौर से कहा है कि अपनी हार को स्वीकार करना कोई कमज़ोरी नहीं है. हम मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ में चुनाव हारे हैं लेकिन हम बाकी कई दूसरे स्टेट में जीते भी हैं. उन्होंने कहा कि हम हिमाचल जीते हैं, तेलंगाना और कर्नाटक में भी पार्टी को जीत मिली है. उन्होंने कहा कि हर राज्य में अलग-अलग परिस्थितियां होती हैं. राजस्थान में हार का जो अंतर है वो एक या डेढ़ फीसदी का है. छत्तीसगढ़ में हम हारे लेकिन बीजेपी और कांग्रेस के बीच वोट शेयर में 1 फीसदी का ही अंतर है.


न्यूज 18 से बातचीत में सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने कहा, "तीस साल से हम दोबारा कभी राजस्थान में जीत ही नहीं पाए. इस बार लगा था कि मेहनत करके चुनाव में जीत हासिल कर सकते हैं लेकिन दुर्भाग्य से वो हो नहीं पाया. हालांकि उन्होंने बताया कि पार्टी का प्रदर्शन ठीक-ठाक रहा और हम सभी मिलकर अब लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट गए हैं. उन्होंने ये भी कहा कि कांग्रेस ने बीजेपी या दूसरे दलों को हराने की क्षमता है." 


अशोक गहलोत से रिश्ते पर क्या बोले पायलट?


सचिन पायलट ने कहा, "I.N.D.I.A गठबंधन में हर दल का महत्व है. देश नारों पर नहीं नीतियों पर चलता है. अशोक गहलोत से रिश्ते को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि मैं अतीत में जाना नहीं चाहता हूं. किसने क्या कहा और क्या बोला. किस क्षमता का प्रयोग किया. वो सभी बातें पुरानी हो गई हैं. राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि भूलो और माफ करो और आगे बढ़ो. हमने देश हित और पार्टी के हित में कहा था कि अगर हम चुनाव जीतते हैं तो बीजेपी को रोक पाएंगे."


'राजस्थान में कांग्रेस का प्रदर्शन ठीक रहा'


पायलट ने ये भी कहा कि हमारी पार्टी के लिए चुनाव जीतना बहुत ही अहम है. तीस साल से हम दोबारा कभी राजस्थान में जीत ही नहीं पाए. इस बार लगा था कि मेहनत करके चुनाव में जीत हासिल कर सकते हैं. दुर्भाग्य से वो हो नहीं पाया. फिर भी हम ये मानते हैं कि राजस्थान में कांग्रेस का परफॉरमेंस ठीक है. हमारे 70 विधायक जीतकर आए. जो हो गया वो पीछे निकल गया अब आगे लोकसभा का चुनाव है. उसके लिए हमलोग मजबूती से मिलकर तैयारी कर रहे हैं. 


दरकिनार किए जाने पर क्या बोले सचिन पायलट?


खुद के दरकिनार किए जाने के सवाल पर सचिन पायलट ने कहा कि कोई किसी को दरकिनार नहीं कर सकता है. कोई न अकेले चुनाव जीता सकता है और न हरवा सकता है. जीत भी पार्टी और टीम की होती है और हार भी पार्टी और टीम की होती है. मैं मानता हूं कि इस बार अगर हम कुछ अलग करके देखते तो शायद चुनाव जीत सकते थे. 


ये भी पढ़ें:


Lok Sabha Election 2024: अजमेर संभाग की ये सीट मानी जाती है BJP का गढ़, साल 2014 से लहरा रहा भगवा