Rajasthan Congress Crisis: राजस्थान कांग्रेस के बड़े नेता सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने कहा है कि उनके एक दिन के अनशन के बाद भी सरकार ने वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) की बीजेपी सरकार (BJP Government) में हुए भ्रष्टाचार पर कोई कार्रवाई नहीं की है. वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पर लगे मिलीभगत के आरोपों पर पायलट ने कहा कि उन्होंने कभी भी मिलीभगत शब्द का प्रयोग अपने मुंह से नहीं किया है. उन्होंने कहा कि मैंने कांग्रेस के लिए तन,मन और धन से काम किया है.
सचिन पायलट ने क्या कहा है
पायलट ने रविवार को कहा कि अनशन के बाद उन्हें लगता था कि सरकार कोई एक्शन लेगी, लेकिन दो हफ्ते हो गए और अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. इसके बाद भी उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार को लेकर कांग्रेस लामबंद है. उन्होंने कहा कि उनका मुद्दा ही वसुंधरा जी के भ्रष्टाचारप को एक्सपोज करना था. उन्होंने कहा कि राजस्थान में वसुंधरा जी के शासनकाल में जो भष्टाचार हुआ है,उस पर एक्शन लिया जाना चाहिए.
कांग्रेस के इस वरिष्ठ नेता ने कहा कि राजस्थान में एसीबी जिस तरह से एक्टिव है हम उसका स्वागत करेंगे. उन्होंने कहा कि करप्शन संस्थाओं को कमजोर कर रहा है.वो आरपीएससी पेपर लीक कांड में हुई कार्रवाई पर संतोष जताते हुए कहा कि पेपर लीक मामले में जांच रुकनी नहीं चाहिए. हमें और आगे जाना पड़ेगा.उन्होंने कहा कि वो करप्शन के मुद्दे पर अपनी बात पर कायम हैं.
कांग्रेस के लिए की गई सेवा को गिनाया
उन्होंने कहा कि उनके अनशन पर आए कांग्रेस पार्टी के स्टेटमेंट पर थोड़ा आश्चर्य हुआ है.उन्होंने कहा कि वसुंधरा के करप्शन के खिलाफ आवाज उठाना एंटी पार्टी गतिविधि नहीं हो सकती है. उन्होंने कहा कि वो सिर्फ इतना चाहते हैं कि बीजेपी के शासन में हुए करप्शन के खिलाफ कार्रवाई की जाए.राजस्थान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि मैंने पार्टी के लिए तन,मन और धन से काम किया है.
ये भी पढ़ें