Sachin Pilot on Rajasthan Budget 2023: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने इस कार्यकाल का अंतिम बजट पेश कर राज्य की जनता को खुश कर दिया है. इसी के साथ बजट को लेकर पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट की टिप्पणी भी आ गई है. सचिन पायलट ने ट्वीट कर लिखा. 'राजस्थान की हमारी सरकार ने इस साल के बजट में महिला, किसान, कर्मचारी, मजदूर सहित सभी वर्गों का ख्याल रखा है.'


सचिन पायलट ने राजस्थान सरकार के इस बजट की तारीफ करते हुए कहा, 'हम प्रदेश की जनता के हितों के लिए काम करने को प्रतिबद्ध हैं.'



सीएम गहलोत ने बजट को बताया विकास का GPS
गौरतलब है कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस बजट को 'नई सुबह का एलान' बताया है. साथ ही कहा कि इसमें विकास का नया GPS है. अशोक गहलोत ने भरोसा जताया कि राज्य में इस साल के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस सरकार रिपीट होगी. 


वहीं, सीएम अशोक गहलोत ने लोगों को महंगाई से राहत दिलाने के लिए कुल मिलाकर 19,000 करोड़ रुपये के 'महंगाई राहत पैकेज' का एलान किया है. इसमें गरीबों को 500 रुपये में गैस सिलेंडर और हर महीने फूड किट दी जाएगी. साथ ही, 25 लाख रुपये तक का इलाज मुफ्त दिया जाएगा और 100 यूनिट तक बिजली भी मुफ्त देने की घोषणा की गई है.


'जनता ने गुड गवर्नेंस को परखा'
वहीं, बजट बाद के संवाददाता सम्मेलन में अशोक गहलोत ने कहा,' आम लोगों का जो मूड है, उससे मुझे लगता है कि सरकार इस बार रिपीट होगी.' राज्य में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं. सीएम गहलोत ने कहा कि जनता ने उनकी सरकार के 'गुड गवर्नेंस' को परखा है और अभी तक भी राज्य में 'सरकार विरोध में कोई लहर नहीं है, न कोई बातचीत नहीं हो रही है.'


यह भी पढ़ें: Rajasthan Budget 2023: राजस्थान के बजट में CM गहलोत ने क्या-क्या मुफ्त कर दिया, एक क्लिक में जानें