Sachin Pilot on Rahul Gandhi Membership: राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता बहाली पर सचिन पायलट ने सुप्रीम कोर्ट का आभार व्यक्त किया. सचिन पायलट का कहना है कि मानहानि कानून के 150 साल के इतिहास में किसी भी व्यक्ति को 2 साल की सजा हुई ही नहीं है. अगर 1 साल 11 महीने 29 दिन की होती, तो संसद सदस्यता जाती नहीं है. ऐसे में उनका मानना है कि किसी षड्यंत्र के तहत राहुल गांधी को फंसाने की कोशिश की गई थी.


सचिन पायलट ने कहा कि राहुल गांधी ने भाषण कर्नाटक में दिया. मानहानि का केस किसी ने गुजरात में दर्ज करा दिया. इसके बाद सेशन कोर्ट, लोअर कोर्ट और हाई कोर्ट ने सज़ा का एलान कर दिया. सजा भी ऐसी दी कि दो साल जेल जाना पड़े और उनकी सदस्यता रद्द हो जाए. लेकिन देश के सर्वोच्च न्यायालय का धन्यवाद कि ऐसा होने नहीं दिया गया.


सचिन पायलट ने आगे कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने एक उदाहरण पेश किया कि लोकतंत्र जीवित है. षड्यंत्रपूर्ण तरीके से अगर कोई नेता की आवाज को दबाना चाहता है, तो ऐसा होने नहीं दिया जाएगा. राहुल गांधी ने सदन के अंदर और बाहर हमेशा मजबूती से पक्ष रखा है और आगे भी रखते रहेंगे.



राहुल गांधी के वापस आने से विपक्ष की ताकत और मजबूत- सचिन पायलट
विपक्षी पार्टियों के महागठबंधन INDIA को लेकर भी सचिन पायलट ने अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि इंडिया एलायंस अब और मजबूत होकर उभरेगा. सचिन पायलट का कहना है कि राहुल गांधी की सदस्यता बहाली के बाद से जबसे वे सदन में गए हैं, तबसे सदस्यों में एक नई ऊर्जा देखने को मिली है. विपक्ष की ताकत अब और मजबूत हो गई है.


भीलवाड़ा रेप और मर्डर कांड पर भी बोले सचिन पायलट
राजस्थान के भीलवाड़ा में नाबालिग लड़की के साथ हुए जघन्य अपराध पर सचिन पायलट ने नाराजगी जताई. उन्होंने कहा कि उन्होंने पीड़ित परिजनों से मुलाकात की है. सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और सभी पर POCSO एक्ट के तहत एक्शन लिया जाएगा.