Karnataka Congress Star Campaigner List: लगता है कि कांग्रेस ने सचिन पायलट को किनारे करने की पूरी तैयारी कर ली है, पार्टी के खिलाफ बगावत करने का पायलट को यह सिला मिला है कि उनका नाम कर्नाटक में कांग्रेस पार्टी के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में भी नहीं है.  बता दें कि ये वही पायलट हैं जो हमेशा से ही कांग्रेस का मुख्य चेहरा रहे हैं. सभी राज्यों के चुनावों में सचिन पायलट का नाम मुख्य स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल रहता था. 

बता दें कि कर्नाटक में जल्द ही विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं, चुनावों को लेकर कांग्रेस पार्टी ने कर्नाटक में अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में जिन 40 नामों को जगह मिली है वह इस प्रकार हैं...

1. मल्लिकार्जुन खड़गे2.सोनिया गांधी3.राहुल गांधी4. प्रियंका गांधी वाड्रा5. डीके शिवकुमार6.सिद्धरमैया7. केसी वेणुगोपाल8. रणदीप सिंह सुरजेवाला9.बीके हरिप्रसाद10.एमबी पाटिल11.जी परमेश्वर12. के एच मुनिअप्पा13.जयराम रमेश 14. एम वीरप्पा मोइली 15.रामालिंगा रेड्डी 16.सतीश जारकीहोली17.जगदीश शेट्टार18.डीके शुरेश19.जीसी चंद्रशेखर20.सैयद नासीर हुसैन21.जमीर अहमद खान 22.एचएम रेवन्ना23. उमाश्री24.अशोक गहलोत25.भूपेश बघेल26.सुखविंदर सिंह सुक्खू27.पृथ्वीराज चव्हाण28.अशोक चव्हाण29.शशि थरूर30.रेवांथ रेड्डी31.रमेश चेन्नीटाला32.बीवी श्रीनिवास33.राज बब्बर34.मोहम्मद अजहरुद्दीन35. कुमारी दिव्या स्पंदाना/राम्या36.इमरान प्रतापगड़ी37.कन्हैया कुमार38. रूपा शशिधर39. साधु कोकिला40. पी चिदंबरम

मालूम हो कि सचिन पायलट को राजस्थान में अपनी ही सरकार के खिलाफ बगवात करने की सजा मिली है. हाल ही में सचिन पायलट ने गहलोत सरकार के खिलाफ एक दिन का अनशन किया था. यह अनशन ऐसे समय में किया गया जब राजस्थान में विधानसभा का चुनाव सिर पर है और जिससे जनता के बीज एक विपरीत मैसेज जा सकता है.

यह भी पढ़ें: Rajasthan Tourism: 1722 मीटर की ऊंचाई पर बसा राजस्थान का एकमात्र शहर, जहां भीषण गर्मी में भी आते हैं लाखों टूरिस्ट