Rajasthan Assembly Election 2023: कर्नाटक में होने जा रहे विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस पार्टी ने अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की, इस लिस्ट में पार्टी के 40 नेताओं को जगह मिली लेकिन सचिन पायलट का नाम कहीं नहीं मिला. राजस्थान कांग्रेस में लंबे समय से गुटबाजी चल रही है यह बात तो जगजाहिर है लेकिन कांग्रेस आलाकमान सीएम गहलोत को वरियता देते हुए पायलट को स्टार प्रचारकों की लिस्ट में भी जगह नहीं देगा इस बात का अंदाजा खुद पायलट को भी नहीं होगा. 

दरअसल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अब तक इन दोनों बड़े नेताओं के बीच सुलह कराने की कोशिश करते रहे हैं, पार्टी ने कभी यह जाहिर नहीं होने दिया कि कौन बड़ा है और कौन छोटा है, लेकिन इस बार कांग्रेस आलाकमान ने साफ संकेत दे दिये हैं कि पार्टी के विपरीत कोई भी गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जाएगी फिर चाहे वह शीर्ष स्तर के नेता ने क्यों न की हो. आइए उन कारणों को समझने की कोशिश करते हैं जिसकी वजह से पायलट को पार्टी की यह नाराजगी झेलनी पड़ी है.

सीएम गहलोत के खिलाफ लगातार आग उगल रहे पायलटबता दें कि राजस्थान में कुछ ही समय बाद विधानसभा का चुनाव होना है, ऐसे में जबकि कांग्रेस को एकजुट होकर अपनी ताकत दिखाने की जरूरत है, वह और बिखरती जा रही. सचिन पायलट लगातार सीएम गहलोत के खिलाफ बगावती तेवर अख्तियार किये हुए हैं. वसुंधरा राजे सरकार में हुए भ्रष्टाचार को लेकर कोई कार्रवाई न करने को लेकर वह लगातार सार्वर्जनिक मंचों से अशोक गहलोत के खिलाफ बोल रहे हैं.

अशोक गहलोत के खिलाफ किया था अनशनहाल ही में उन्होंने इसी बात को लेकर अशोक गहलोत के खिलाफ अनशन भी किया था. वह लगातार ऐसा काम कर रहे हैं जिसकी वजह से कांग्रेस को विधानसभा चुनावों में खामियाजा भुगतना पड़ सकता है.

राजेंद्र सिंह गुढ़ा के बयान ने किया आग में घी डालने का कामवहीं दो दिन पहले राजस्थान के सैनिक कल्याण मंत्री और पायलट गुट समर्थक राजेंद्र सिंह गुढ़ा के बयान ने इस रार में घी डालने का काम किया है. दो दिन पहले कांग्रेस हाईकमान को चुनौती देते हुए उन्होंने पायलट की सभा में कहा था, ' 'मैं चैलेंज देना चाहता हूं, मां का दूध पिया है तो सचिन पायलट के खिलाफ अनुशासन की कार्रवाई करके बताइए. छठी का दूध याद आ जाएगा.'  

अब क्या होगा पायलट का अगला कदम?पार्टी की यह कार्रवाई गुढ़ा के बयान का प्रतिउत्तर भी हो सकती है. इसके अलावा पायलट लगातार पार्टी विरोधी रैलियां कर रहे हैं. स्टार प्रचारकों की लिस्ट से बाहर कर पार्टी हाईकमान ने अपने इरादे जाहिर कर दिए हैं, लेकिन अब पायलट का अगला कदम क्या होगा यह देखना बाकी है.

यह भी पढ़ें: Rajasthan: पुलिस के हत्थे चढ़ा बुलटी गैंग का सरगना जाहिद उर्फ बुलटी, लंबे समय से था फरार, ऐसे हुई गिरफ्तारी