Sachin Pilot On Waqf Amendment Bill: राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम और कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने वक्फ संशोधन बिल को लेकर केंद्र सरकार के साथ बीजेपी को घेरा है. उन्होंने अमेरिकी टैरिफ का जिक्र करते हुए केंद्र सरकार पर हमला बोला और कहा कि इसका जवाब देने से बचने के लिए ये लोग वक्फ संशोधन विधेयक लेकर आए हैं. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी हमेशा धर्म के नाम पर लोगों को बांटने की कोशिश करती है.

जब उनसे पूछा गया कि वक्फ बिल को लेकर विपक्षी पार्टियों के नेताओं में काफी आक्रोश है, आप क्या कहेंगे? इस पर कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा, ''आप टाइमिंग देखिए. मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लगाना है, वो संसद में रात के दो बजे लाया गया. जब अमेरिका ने एक तरह से भारत के ऊपर आर्थिक आक्रमण कर दिया. इतना अधिक टैरिफ लगा दिया कि हमारा उद्योग, एक्सपोर्ट की जो ताकत थी उसको कमजोर कर दिया.''

अमेरिकी टैरिफ पर जवाब से बचने के लिए वक्फ बिल- पायलट

उन्होंने आगे कहा, ''जिस राष्ट्रपति को पीएम मोदी खींच-खींचकर गले लगाते थे, उसका पुरस्कार यही मिला है कि इस भयंकर टैरिफ से भारत की अर्थव्यवस्था चरमरा सकती है. लाखों नहीं, करोड़ों लोगों के रोजगार जा सकते हैं. ऐसे समय में कि देश में इस पर चर्चा होगी, लोग जवाब मांगेंगे, हमें प्रभावी कार्रवाई करनी पड़ेगी, उससे बचने के लिए बड़े-बड़े देशों ने कदम उठा लिए हैं. यूरोप, इंग्लैंड, चीन ने कहा है कि हम अमेरिका के खिलाफ कदम उठाएंगे. भारत अभी तक चुप है और उस पर जवाब देने से बचने के लिए वक्फ संशोधन बिल लेकर आए हैं. 

वक्फ बिल से भ्रम पैदा करने की कोशिश- सचिन पायलट

सचिन पायलट ने ये भी कहा कि हम लोग चाहते हैं कि अगर किसी भी क्षेत्र में आपको कुछ कमियां दिखती हैं, कुछ गलतियां हुई हैं तो उसमें सुधार लाने के लिए आप कुछ रिफॉर्म्स करना चाहते हैं तो उसमें कोई आपत्ति नहीं है. लेकिन ये बिल जानबूझकर लाया गया है ताकि लोगों के अंदर एक भ्रम पैदा हो. उन्होंने कहा, ''बीजेपी हमेशा धर्म के नाम पर बंटवारा करने की कोशिश करती है. जिस मंशा से ये बिल लेकर आए हैं, उसपर बहुत बड़े सवाल उठते हैं. मुझे लगता है कि बीजेपी जानबूझकर द्वेष पैदा करने का काम कर रही है.''