Jaipur News: राजस्थान की राजधानी जयपुर से सोमवार को बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल जयपुर ग्रेटर नगर निगम की आम सभा की बैठक में सोमवार को जमकर हंगामा हो गया. बीजेपी और कांग्रेस पार्षदों के बीच धक्का-मुक्की हो गई.

विपक्षी कांग्रेस के पार्षदों ने शहर में सफाई व्यवस्था बदहाल होने और विकास कार्य नहीं होने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया. इस पर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पार्षद भी सामने आ गए और दोनों तरफ के पार्षदों में धक्का-मुक्की की नौबत आ गई.

कार्यवाही 15 मिनट के लिए स्थगित करनी पड़ी

नगर निगम कार्यालय में सोमवार दोपहर शुरू हुई तो कांग्रेस पार्टी के पार्षद महापौर सौम्या गुर्जर के सामने पहुंचकर उनके खिलाफ नारेबाजी करने लगे. इसके बाद भाजपा पार्षद भी आसन के सामने पहुंचे और दोनों पक्षों के पार्षदों में धक्का-मुक्की की नौबत आ गई. दिवंगत राजनेताओं और हस्तियों को श्रद्धांजलि देने के बाद महापौर ने कार्यवाही 15 मिनट के लिए स्थगित कर दी. 

महापौर की मेज पर कचरे से भरा मिठाई का डिब्बा रखा

एक कांग्रेस पार्षद ने महापौर की मेज पर कचरे से भरा मिठाई का डिब्बा रख दिया और कहा कि शहर के लोगों ने यह उनके लिए भेजा है.

सभा की कार्यवाही दोबारा शुरू होने पर कांग्रेस पार्षदों ने शहर में सफाई व्यवस्था की बदहाल स्थिति और विकास कार्यों की कमी का मुद्दा उठाया. अनेक पार्षद हाथों में पर्चे लिए आसन के सामने आ गए. इस पर भाजपा पार्षद भी आसन के सामने पहुंच गए.

कहासुनी के बाद दोनों दलों के पार्षदों ने एक-दूसरे के साथ धक्का मुक्की शुरू कर दी. हंगामे के बीच महापौर ने सदन की कार्यवाही 30 मिनट के लिए स्थगित कर दी और प्रदर्शन करने वाले कुछ पार्षदों से मुलाकात की.

इसे भी पढ़ें: '...तो नरेंद्र मोदी तीसरी बार PM नहीं बन पाते', जीतू पटवारी ने भरी सभा में राहुल गांधी से मांगी माफी