Nirmal Choudhary Joined NSUI: राजस्थान विश्वविद्यालय के छात्रसंघ अध्यक्ष निर्मल चौधरी NSUI में शामिल हो गए हैं. उन्होंने एनएसयूआई की सदस्यता ले ली है. इस दौरान जयपुर में उन्होंने बड़ी संख्या में अपने समर्थक छात्रों के साथ ताकत का भी प्रदर्शन किया. राजस्थान विवि के छात्र संघ अध्यक्ष निर्मल चौधरी (Nirmal Choudhary) निर्दलीय चुनाव जीतकर आये थे. उसके बाद कई बार वो चर्चा में रहे हैं. चूंकि, विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए उनकी उम्र कम थी, इसलिए उन्हें मैदान में नहीं उतारा गया था. अब जब लोकसभा का चुनाव सामने हैं तो ऐसे में कांग्रेस निर्मल के जरिये एक बड़ा 'दांव' खेलना चाहती है. 


निर्मल चौधरी को यूथ आइकॉन के रूप में कांग्रेस राजस्थान ही नहीं बल्कि दूसरे राज्यों में भी पार्टी की मजबूती के लिए भेजना चाहती है. खासकर, हरियाणा, पश्चिमी यूपी, दिल्ली, मध्यप्रदेश और बिहार के कुछ क्षेत्रों में निर्मल के जरिये एनएसयूआई अपनी रफ्तार बढ़ाना चाह रही है. निर्मल भी दल में जाना चाहते थे. निर्मल चौधरी भले ही निर्दलीय चुनाव जीतकर आ गए थे लेकिन उन्हें भी किसी दल की जरूरत थी. उनके जितने 'राजनीतिक गुरु' हैं, सभी विधायक या सांसद हैं. ऐसे सभी दलों में निर्मल के लिए 'एंट्री द्वार' खुले हुए थे.
 
लोकसभा चुनाव में युवाओं के बीच जाएंगे निर्मल?


निर्मल चौधरी की उम्र महज 23 साल है इसलिए अभी वो काम करना चाहते हैं. ऐसे में वो चुनाव की रेस में नहीं है. एनएसयूआई भी उन्हें अन्य राज्यों में लोकसभा चुनाव के दौरान ले जाना चाहती है. खासकर, युवाओं के बीच में निर्मल को लेकर जाने की तैयारी है. इसी वजह से एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने निर्मल को ज्वाइन कराया है.


युवाओं की आवाज बनना चाहते हैं निर्मल


निर्मल चौधरी ने मंच से कहा कि युवाओं के साथ अन्याय होने नहीं दूंगा. युवाओं की आवाज बनूंगा. हिन्दुस्तान के अंदर युवाओं के लिए काम करूंगा. उन्होंने कहा कि आज इस संगठन का हिस्सा बनने जा रहा हूं. मेरे लिए यह नई दुनिया है. यहां पर मजबूती से लड़ाई लडूंगा. सोशल मीडया पर निर्मल ने खुद अपने कार्यक्रम की जानकारी दी थी. उन्होंने कहा कि मेरी जरूरत किसान और जवानों के लिए है.


ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: क्या लोकसभा चुनाव में कांग्रेस मौजूदा विधायकों को देगी टिकट? टीकाराम जूली ने दिए ये संकेत