REET Exam News: राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET) 23 और 24 जुलाई को आयोजित की जाएगी. परीक्षा में 15 लाख 66 हजार 992 अभ्यर्थी भाग लेंगे. इनमें से 13 लाख 65 हजार 831 राजस्थान से है. जिसमें लगभग 86 प्रतिशत को प्रथम वरीयता पर जिला मुख्यालय व लगभग 10 प्रतिशत को द्वितीय वरीयता के जिले का आवंटन किया है. 2 लाख एक हजार 161 (लगभग 12 प्रतिशत) परीक्षार्थी अन्य जिलों से परीक्षा देने आएंगे.

एक घंटा पहले तक होगी एंट्रीरीट पेपर 1 (लेवल-2) की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक और रीट पेपर 2 (लेवल- 1) की परीक्षा दोपहर 3 बजे से 5.30 बजे तक आयोजित होगी. परीक्षार्थियों को एग्जाम सेंटर पर एक घंटा पहले हर हाल में पहुंचना होगा. उसके बाद एंट्री नहीं दी जाएगी.

एग्जाम सेंटर पर माकूल सुरक्षा बंदोबस्तरीट परीक्षा पूरी पारदर्शिता के साथ आयोजित करने के लिए हर संभव जतन किया जा रहा है. पेपर ले जाने वाले वाहन और परीक्षा पर सीसीटीवी कैमरों से नजर रखी जाएगी. पेपर के स्ट्रांग रूम से सेंटर तक पहुंचने और सेंटर पर सील खुलने से पहले भी वीडियोग्राफी करवाई जाएगी. अगर किसी सेंटर पर पेपर की सील खुली हुई मिलती है तो ऐसी स्थिति में दूसरा लिफाफा वीडियोग्राफी की निगरानी में खोला जाएगा.

एग्जाम के लिए ड्रेस कोड- परीक्षार्थी कैजुअल तथा मौसम के अनुकूल कपड़े पहनकर पहुंचे.- परीक्षार्थियों को छोटी एड़ी के साथ सैंडल और खुली चप्पल पहने की अनुमति दी है.- उम्मीदवार को प्रथागत या सांस्कृतिक रूप से उपयुक्त कपड़े या पोशाक पहनने की अनुमति दी है.- सामान या आस्था की वस्तुओं प्रथागत, सांस्कृतिक, धार्मिक आदि की अनुमति है.- परीक्षार्थियों को पूरी बाजू वाले हल्के रंग के कपड़ों में आने की अनुमति नहीं है.- उम्मीदवारों को जूते पहनने की अनुमति भी नहीं है.- आभूषण पहनने की अनुमति नहीं होगी.- धूप चश्मा, घड़ी, टोपी की अनुमति नहीं है.

परीक्षार्थियों के लिए मुफ्त परिवहन सुविधारीट परीक्षा-2022 में भाग लेने वाले परीक्षार्थियों के लिए राजस्थान सरकार ने मुफ्त परिवहन की सुविधा की है. मुख्य सचिव श्रीमती उषा शर्मा ने बताया कि 23 व 24 जुलाई के दो दिन पहले और दो दिन बाद कुल 6 दिन तक निःशुल्क परिवहन व्यवस्था उपलब्ध कराई जाएगी. अन्य राज्यों से आने वाले लगभग दो लाख परीक्षार्थियों के लिए उनके समीप स्टेशन से ट्रेन व बसों की व्यवस्था भी की जाएगी.

86 परसेंट को वही सेंटर मिला, जो मांगामुख्य सचिव ने कहा कि रीट के आयोजन में 86 प्रतिशत परीक्षार्थियों को फर्स्ट प्रायोरिटी के अनुरूप जिला मुख्यालय का आवंटन किया है, अतः अधिकतर परीक्षार्थियों का जिले के भीतर ही आवागमन होगा. ऐसे में रोडवेज अधिकारी सरकारी बसों के अलावा निजी बसों की व्यवस्था भी करेंगे.

यह भी पढ़ें:

REET Exam 2022: रीट परीक्षा के लिए रेलवे ने की खास तैयारी, इन ट्रेनों में बढ़ाए जाएंगे कोच

REET Exam 2022: REET एग्जाम को लेकर प्रशासन अलर्ट, कल कड़ी सुरक्षा के बीच होगी परीक्षा