RBSE REET Answer Key 2022 Latest Update: राजस्थान टीचर एलिजबिलिटी टेस्ट (Rajasthan Teacher Eligibility Test) 2022 संपन्न होने के बाद से ही कैंडिडेट्स को नतीजों (REET 2022 Results) की प्रतीक्षा है. अगर स्टेप बाय स्टेप बात करें तो पहले क्वैश्चन बुकलेट फिर आंसर-की फिर फाइनल आंसर-की और अंत में रिजल्ट जारी होंगे. इस प्रक्रिया का पहला चरण यानी क्वैश्चन बुकलेट कल रिलीज हो चुकी है. अब कैंडिडेट्स को आंसर-की (REET Answer Key 2022) का बेसब्री से इंतजार है. इस बारे में ताजा जानकारी ये है कि रीट परीक्षा की आंसर-की जल्द ही जारी की जाएगी.


इस वेबसाइट से कर सकेंगे चेक –


रिलीज होने के बाद कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट से आंसर-की चेक कर सकेंगे. ऐसा करने के लिए ऑफीशियल वेबसाइट का पता है – reetbser2022.in बता दें कि रीट परीक्षा का आयोजन 23 और 24 जुलाई 2022 के दिन हुआ था. हो सकता है रीट परीक्षा की आंसर-की इसी हफ्ते जारी हो जाए.


इन स्टेप्स से करें चेक –



  • जारी होने के बाद रीट परीक्षा 2022 की आंसर-की चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी reetbser2020.in पर.

  • यहां होमपेज पर एक लिंक दिया होगा जिस पर लिखा होगा – Click to view answer key 2022.

  • इस पर क्लिक करें. ऐसा करते ही एक नया पेज खुल जाएगा. इस पेज पर रीट परीक्षा की आंसर-की की पीडीएफ दिख जाएगी.

  • यहां से आंसर चेक करें और पीडीएफ फाइल डाउनलोड कर लें.

  • चाहें तो इसका प्रिंट भी निकाल सकते हैं.

  • आंसर-की पर आपत्ति भी ऑनलाइन ही की जा सकती है.

  • तय समय के अंदर आपत्ति कर दें.

  • आंसर-की के कुछ समय बाद फाइनल आंसर-की जारी होगी और अंत में नतीजे प्रकाशित होंगे. इसमें कुछ समय लग सकता है.


यह भी पढ़ें:


CBSE Re-evaluation 2022: सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट के रीइवैल्युएशन के लिए आज से शुरू हुए आवेदन, जानें – स्टेप बाय स्टेप प्रॉसेस 


Delhi NCWEB Admission 2022: दिल्ली एनसीवेब में एडमिशन के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख आगे बढ़ी, यहां देखें नई लास्ट डेट 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI