REET 2022 Exam To Begin Tomorrow: राजस्थान एलिजबिलिटी टेस्ट 2022 (REET 2022) की शुरुआत कल यानी 23 जुलाई 2022 दिन शनिवार से हो जाएगी. परीक्षा का आयोजन दो दिन कल और परसों यानी 23 और 24 जुलाई 2022 के दिन किया जाएगा. इस बार बड़ी संख्या में कैंडिडेट्स ने परीक्षा में भाग लिया है इसलिए कांपटीशन भी तगड़ा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस साल 15,66,992 कैंडिडेट्स ने परीक्षा के लिए अप्लाई किया है. करीब 46,500 वैकेंसीज इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से भरी जाएंगी. राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में अब थोड़ा ही समय बाकी है. ऐसे में इन कुछ बातों का ध्यान रखकर आप परीक्षा में अच्छा स्कोर कर सकते हैं और तनावमुक्त भी रह सकते हैं.


परीक्षा के पहले इन बातों का रखें ध्यान –



  • इस बचे समय में ज्यादा के फेर में न पड़ें. केवल जरूरी टॉपिक रिवाइज करें. हो सकें तो जो प्वॉइंटर्स या किसी विषय के खास बिंदु हों केवल वे ही पढ़ें और डिटेल के चक्कर में कतई न पड़ें.

  • एडमिट कार्ड से लेकर बाकी जरूरी सामान जो आपको कल अपने साथ ले जाना है, जैसे आईडी प्रूफ वगैरह वह सब सामने रख लें.

  • परीक्षा को लेकर तनाव न लें इससे परफॉर्मेंस पर असर पड़ता है. चिंता मुक्त रहने की कोशिश करें, अच्छे से नींद लें और हल्का भोजन करें.

  • समय से पहले केंद्र के लिए निकलें और एडमिट कार्ड के पीछे दिए नियमों को ठीक से देख लें.

  • परीक्षा में निगेटिव मार्किंग नहीं है इसलिए अधिक से अधिक प्रश्न अटेम्पट करें.

  • टाइम का ध्यान रखें और शुरू से एक टाइमर लगा कर पेपर दें. इससे समय कम नहीं पड़ेगा.

  • कोई भी आंसर देने से पहले प्रश्न ठीक से पढ़ लें. इसमें जल्दबाजी न करें.

  • बचे समय में कुछ भी नया नहीं किया जा सकता इसलिए तनाव न लें और जो आता है उसे ही पक्का करने पर समय खर्च करें.

  • अपनी तैयारी को लेकर किसी से चर्चा न करें और अपने ऊपर कांफिडेंस रखें. पूरे टाइम पीरियड में शांत और संयमित रहना आपको फायदा देगा.


यह भी पढ़ें:
NHM UP Recruitment 2022: नेशनल हेल्थ मिशन यूपी में निकली बंपर भर्तियां, 5505 पदों के लिए ये है आवेदन की लास्ट डेट 


JNU Physical Classes: जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में इस तारीख से शुरू होंगी फिजिकल क्लासेस, सभी कोर्सेस के लिए लगेंगी कक्षाएं 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI