नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency) की ओर से आयोजित की जा रही मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट-यूजी-2023 (NEET UG 2023) में विद्यार्थियों के शामिल होने का नया रिकॉर्ड बना है. परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया गुरुवार को संपन्न हो गई. बड़ी बात यह कि इस वर्ष इस परीक्षा के लिए 21 लाख से अधिक विद्यार्थियों ने आवेदन किया है.कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट पारिजात मिश्रा ने बताया कि इस वर्ष नीट-यूजी के लिए उत्साह पिछले सालों की तुलना में अधिक देखने को मिल रहा है.उन्होंने कहा कि शायद यह साइंस विषय के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षाओं में देश की सबसे बड़ी परीक्षा है.आवेदन प्रक्रिया के अंतिम दिन भी बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने आवेदन किया. इसके बाद से कुल आवेदकों की संख्या 21 लाख से भी अधिक हो गई है.यह अनुमान है कि परीक्षा में 20 लाख से अधिक विद्यार्थी शामिल होंगे.गत वर्ष इस परीक्षा में 18 लाख 72 हजार विद्यार्थियों ने आवेदन किया था.


NEET में कितनी सीटें और बढ़ी हैं


मिश्रा ने बताया कि परीक्षा के लिए आवेदन की संख्या में वृद्धि के कई कारण हैं,इसमें सबसे बड़ा मेडिकल की पढ़ाई में प्रवेश की केंद्रीयतृत प्रवेश व्यवस्था है.पहले एमबीबीएस की सीटों पर ही प्रवेश दिया जाता था.इसके बाद इसमें डेंटल कोर्स की सीटें जोड़ी गईं,फिर आयुष की आयुर्वेद, यूनानी, होम्योपैथी,वेटेगरी कोर्सेज से ग्रेजुएशन प्रोग्राम की सीटों को शामिल किया गया.अब कई पैरामेडिकल कोर्सेज और नर्सिंग कोर्सेज भी इसमें जोड़ दिए गए हैं.इस वर्ष एक लाख से अधिक सीटें तो मेडिकल कॉलेजेज में एमबीबीएस की हो चुकी हैं.वहीं करीब 70 हजार अन्य कोर्सेज बीडीएस और अन्य कोर्सेज की हैं.


कुल कितने नंबर का होगा NEET-UG का पेपर
पारिजात मिश्रा ने बताया कि गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रवेश परीक्षा 720 अंकों की ही होगी. परीक्षा का पैटर्न भी वही रहेगा.इसमें कोई बदलाव नहीं हुआ है.एक प्रश्न 4 अंक का होगा और प्रश्न का गलत उत्तर देने पर 1 अंक का ऋणात्मक मूल्यांकन होगा.फिजिक्स, केमेस्ट्री, बॉटनी और जूलॉजी चारों विषयों में सेक्शन ए में 35 और सेक्शन बी में 15 प्रश्न दिए जाएंगे.इन 15 में से कोई 10 प्रश्न करने होंगे. विद्यार्थियों को 200 में से 180 प्रश्न हल करने होंगे.इस तरह पेपर 720 अंकों का होगा.


ये भी पढ़ें


Rajasthan News: कांग्रेस विधायक राजकुमार शर्मा की पत्नी ने मांगा डेढ़ लाख का गुजारा भत्ता, इन महिलाओं से संबंध का आरोप लगाया