RBSE 12th Commerce and Science Result: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने 12वीं कॉमर्स (Commerce) और साइंस (Science) का बुधवार (1 जून) को परिणाम जारी कर दिया. भरतपुर जिले में कॉमर्स और साइंस के रिजल्ट में इस बार लड़कियों ने बाजी मारकर लड़को को पीछे छोड़ा. भरतपुर जिले का कॉमर्स का परिणाम कुल 96.07 फीसदी रहा तो साइंस का परिणाम 95.35 फीसदी रहा. भरतपुर जिले के कुल 356 छात्र-छात्राओं ने कॉमर्स साइड से परीक्षा दी थी. जिसमें से 342 छात्र-छात्राएं पास हुए तो वहीं साइंस से 8 हजार 703 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी जिसमें से 8 हजार 2 सौ 98 छात्र-छात्रायें पास हुए.


भरतपुर जिले में कॉमर्स से 233 छात्रों ने पेपर दिया था जिसमें से 221 ही छात्र पास हुए हैं. जिनमें से फर्स्ट डिवीजन 116 छात्र और सेकेंड डिवीजन 86 छात्र आए और थर्ड डिवीजन 19 छात्र पास हुए. भरतपुर जिले में 123 छात्राओं ने इस साल पेपर दिए थे, जिसमें से 121 छात्राए पास हुई हैं. जिसमें से फर्स्ट डिवीजन 93 छात्राओं ने बाजी मारी है, वहीं, सेकेंड डिवीजन 24 छात्रायें पास हुईं तो थर्ड डिवीजन 4 छात्राए पास हुईं.


यह भी पढ़ें- Rajasthan RBSE 12th Results 2022: कोटा में 97.47 फीसदी रहा कॉमर्स का परिणाम, 672 में से 655 स्टूडेंट्स हुए पास


साइंस साइ़ड वालों का परिणाम


भरतपुर जिले में साइंस से 6 हजार 647 छात्रों ने पेपर दिए थे जिसमें से फर्स्ट डिवीजन 4 हजार 7 सौ 69 छात्र पास हुए तो सेकेंड डिवीजन से 1 हजार 399 छात्र पास हुए. वहीं, थर्ड डिवीजन से 138 छात्र पास हुए. अगर बात करें लड़कियों की तो भरतपुर जिले में कुल 2 हजार 56 छात्राओं ने पेपर दिए थे जिसमें से फर्स्ट डिवीजन 1 हजार 787 छात्राओं ने बाजी मारी तो 201 छात्राएं सेकेंड डिवीजन पास हुईं. वहीं, थर्ड डिवीजन से 4 छात्राएं पास हुईं.


यह भी पढ़ें- Rajasthan RBSE 12th Results 2022: बूंदी में साइंस में लड़कियों ने तो कॉर्मस में लड़कों ने मारी बाजी, रिजल्ट जारी