RBSE 12th Date Sheet 2023: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड-अजमेर, राजस्थान द्वारा 10वीं एवं 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं का टाइम टेबल 12-जनवरी को जारी कर दिया गया. 12वीं बोर्ड विज्ञान वर्ग की परीक्षाएं 20 मार्च से प्रारंभ होकर 1 अप्रैल को समाप्त होंगी. एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि 12वीं बोर्ड विज्ञान विषय के टाइम टेबल के अनुसार विद्यार्थियों को दो-प्रश्नपत्रों के आयोजन के मध्य कम समय अंतराल प्रदान किया गया है. उन्होंने बताया कि अंग्रेजी एवं हिंदी के प्रश्न पत्रों में मात्र एक-दिन का गैप है. ऐसे में वर्ष-पर्यंत इंजीनियरिंग तथा मेडिकल प्रवेश-परीक्षाओं की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों को परीक्षा पूर्व इन विषयों को समय देना होगा. वहीं सैकेंड्री की परीक्षाओं में पर्याप्त गेप दिया गया है. हिंदी के बाद अंग्रेजी में चार दिन का गेप दिया गया है। जबकी विज्ञान में तीन दिन तो गणित में चार दिन का गेप दिया गया है. तृतीय भाषा में सर्वाधिक पांच दिन का गेप दिया गया है. जिससे स्टूडेंट को तैयारी करने में मदद मिलेगी. जबकी 12वीं कम समय मिलने से थोडी समस्या आ रही है.


परीक्षा-तिथियों में कोई टकराव नहीं


कोविड-19 के पश्चात परीक्षा सत्र को पटरी पर लाए जाने की कोशिशों केंद्रीय एवं राज्य शिक्षा विभागों की विभिन्न एजेंसियों द्वारा द्वारा लगातार जारी हैं. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड-अजमेर, राजस्थान द्वारा जारी किए गए विज्ञान वर्ग के टाइम-टेबल के अनुसार बोर्ड परीक्षाओं की तिथियां जेईई-मेन, सीयूईटी-यूजी तथा अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं से नहीं टकरा रही है.


12वीं बोर्ड विज्ञान वर्ग का टाइम-टेबल


1.- सोमवार 20-मार्च : फिजिक्स
2.- बुधवार 22-मार्च : अंग्रेजी
3.- शुक्रवार 24-मार्च : हिंदी
4.- सोमवार 27-मार्च : केमिस्ट्री
5.- शुक्रवार 31-मार्च : गणित
6.- शनिवार 01- अप्रैल : बायोलॉजी


ये भी पढ़ें: 


सीनियर सैकण्डरी परीक्षा


बार्ड की सचिव मेघना चौधरी ने बताया कि सीनियर सैकण्डरी परीक्षा का टाइम टेबल की जानकारी दी:-
गुरूवार, 09 मार्च: मनोविज्ञान 
शुक्रवार, 10 मार्च: लोक प्रशासन
शनिवार,11 मार्च: पर्यावरण विज्ञान
सोमवार, 13 मार्च: शारीरिक शिक्षा 
मंगलवार, 14 मार्च: संगीत 
बुधवार, 15 मार्च: समाज शास्त्र
शुक्रवार, 17 मार्च: संस्कृत साहित्य / संस्कृत 
सोमवार, 20 मार्च: भूगोल / लेखाशास्त्र / भौतिक विज्ञान
बुधवार, 22 मार्च: अंग्रेजी अनिवार्य
शुक्रवार, 24 मार्च: हिन्दी अनिवार्य
सोमवार, 27 मार्च: इतिहास / व्यवसाय अध्ययन / कृषि रसायन विज्ञान / रसायन विज्ञान
मंगलवार, 28 मार्च: अंग्रेजी साहित्य / टंकण लिपि (हिन्दी)
शुक्रवार, 31 मार्च: गणित 
शनिवार 01 अप्रैल: अर्थशास्त्र / शीघ्र लिपि-हिन्दी-अंग्रेजी / कृषि जीव विज्ञान 
सोमवार, 03 अप्रैल: कम्प्यूटर विज्ञान, इन्फोरमेटिक्स प्रेक्टिसेस
बुधवार, 05 अप्रैल: दर्शनशास्त्र / सामान्य विज्ञान
गुरूवार, 06 अप्रैल: राजनीति विज्ञान / भूविज्ञान / कृषि विज्ञान
शनिवार, 08 अप्रैल: गृह विज्ञान 
सोमवार 10 अप्रैल: हिन्दी साहित्य, उर्दू साहित्य, सिन्धी साहित्य, गुजराती साहित्य, पंजाबी साहित्य, राजस्थानी साहित्य, फारसी, प्राकृत भाषा / टंकण लिपि (अंग्रेजी)
मंगलवार, 11 अप्रैल: चित्रकला 



राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने वर्ष 2023 की मुख्य परीक्षाओं का परीक्षा कार्यक्रम गुरूवार को जारी कर दिया. सीनियर सैकण्डरी परीक्षाएं गुरुवार 9 मार्च से प्रारम्भ और बुधवार 12 अप्रैल को समाप्त होंगी. सैकण्डरी, प्रवेशिका और समकक्ष परीक्षाएं गुरूवार 16 मार्च से प्रारम्भ होगी और मंगलवार,11 अप्रैल को समाप्त होगी. सभी परीक्षायें प्रात: 8.30 से 11.45 के सत्र में होंगी.


सैकण्डरी बोर्ड का टाइम टेबल / माध्यमिक व्यवसायिक एवं प्रवेशिका परीक्षा 2023
1.-  गुरूवार 16 मार्च: अंग्रेजी
2.-  मंगलवार 21 मार्च: हिन्दी
3.-  शनिवार 25 मार्च: सामाजिक विज्ञान
4.- बुधवार 29 मार्च: विज्ञान
5.- सोमवार 03 अप्रैल: गणित
6.- शनिवार 8 अप्रैल: तृतीय भाषा संस्कृत, उर्दू गुजराती, सिंधी, पंजाबी, संस्कृत (प्रथम प्रश्न पत्र ) - प्रवेशिका परीक्षा और 
मंगलवार 11 अप्रैल को व्यावसायिक विषयों एवं संस्कृतम (द्वितीय प्रश्न पत्र) की परीक्षा होगी.
7. मंगलवार 11 अप्रैल: ऑटोमोटिव/सौंदर्य एवं स्वास्थ्य / स्वास्थ्य देखभाल / सूचना प्रौद्योगिकी व सूचना प्रौद्योगिकी की समर्पित सेवाऐं , फुटकर बिक्री / ट्यूरिज्म एण्ड हॉस्पिटलिटी / निजी सुरक्षा / परिधान निर्माण, वस्त्र और गृहसज्जा / इलेक्ट्रोनिक्स एंड हार्डवेयर / कृषि / प्लम्बर/ टेलीकॉम  / बैंकिंग फाइनेशियल सर्विस एण्ड इन्श्योरस / कन्स्ट्रक्शन / फूड प्रोसेसिंग  संस्कृत (द्वितीय प्रश्न पत्र )


ये भी पढ़ें: ऊंटों के डांस से लेकर ब्यूटी कॉन्टेस्ट तक, आज दिखेगा Camel Festival का अलग रंग