RBSE 10th Result 2024 Topper: राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने आज जारी हुए माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के 10वीं परीक्षा के परिणाम में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली बालिका निधि जैन को बधाई एवं शुभकामनाएं दी. राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, अलोद,बूंदी में पढ़ने वाली बालिका ने 600 में से 598 अंक प्राप्त कर 99.67 प्रतिशत के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया है. शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने दूरभाष पर बालिका को बधाई देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. बालिका के परिजनों से बात करते हुए शिक्षा मंत्री दिलावर ने कहा की आपकी बालिका बहुत होनहार है इसे खूब पढ़ाना है. ये आप का नाम रोशन करेगी. उन्होंने बालिका का भी होंसला बढ़ाया. शिक्षा मंत्री दिलावर ने कहा की ये उपलब्धि मेरे राजकीय बालिका विद्यालय की छात्रा के नाम रही ये मेरे लिए और भी अधिक प्रसन्नता का विषय है.
घर में है खुशी का माहौलकहते हैं जब मन में पढ़ने के ललक हो तो कोई भी बाधा आपको रोक नहीं सकती ऐसा ही कुछ कर दिखाया है पालड़ी पिचकिया के रहने वाले तेजपाल पिचकिया ने , माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान ने आज 10वीं क्लास का परिणाम जारी किया जिसमें मुण्डवा कस्बे के श्री वागीश्वरी कान्वेंट स्कूल के छात्र तेजपाल पिचकिया ने 10वीं में 96% अंक प्राप्त करके यह साबित किया कि सफलता किसी की मोहताज नहीं होती, तेजपाल पिचकिया के 96% अंक प्राप्त करने के बाद पूरे स्कूल के बाद तेजपाल पिचकिया के घर में खुशी का माहौल है. हर कोई परिवार को फोन करके और सोशल मीडिया के माध्यम से शुभकामनाएं प्रेषित कर रहा है.